असम CM सरमा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- भूपेश बघेल एक पॉल्यूशन, रेणुका सिंह के बयान का किया समर्थन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
असम CM सरमा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- भूपेश बघेल एक पॉल्यूशन, रेणुका सिंह के बयान का किया समर्थन

KAWARDHA. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। चुनावी जनसभा में नेताओं के सियासी हमले भी जारी है। बुधवार को कवर्धा पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमन्त बिसवा सरमा ने कांग्रेस और भूपेश सरकार पर निशाना साधा। सीएम सरमा ने जनसभा के दौरान शराबबंदी, लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों को उठाते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।

शराबबंदी पर भूपेश सरकार पर साधा निशाना

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने पूरे प्रदेश में शराब बंदी का वादा किया था। आज छत्तीसगढ़ में एक भी शराब दुकान को बंद नहीं किया गया है। सीएम बघेल ने कोई वादा नहीं निभाया। कांग्रेस ने कहा था सरकार बनने के बाद शराब बंद कर देंगे, लेकिन वे वादा भूल गए। कांग्रेस के लोग शराब का ठेका ले रहे हैं, माल कमा रहे हैं। यह सरकार शराब को और प्रमोट कर रहीं है। युवाओं को रोजगार न देकर उल्टे बेरोजगारी भत्ता बांट रही है, जबकि बीजेपी की सरकार युवाओं को रोजगार देने की काम करती है। दरअसल कवर्धा और पंडरिया सीट से बीजेपी प्रत्याशियों ने नामांकन से पहले सभा का आयोजन किया था। इस जनसभा में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल हुए और उन्होंने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम के बाद दोनों प्रत्याशी समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में नामांकन फार्म जमा किया।

सरमा ने भूपेश बघेल को बताया पॉल्यूशन

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सीएम भूपेश पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश में कई तरह के पॉल्यूशन है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल भी एक पॉल्यूशन हैं। वहीं सांसद और बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह के बयान का समर्थन करते हुए असम सीएम ने कहा कहा कि हाथ काट दिया जाएगा यह भाषण की बात है, कोई असल में तलवार लेकर हाथ काटने नहीं जाएगा। यह केवल इस बात का पर्याय है कि कांग्रेस का हमारे मन में कितनी घृणा है।

'सोनिया गांधी इटली चले जाए हम रोएंगे नहीं'

सोनिया गांधी को लेकर सीएम सरमा ने कहा कि सोनिया गांधी इटली चले जाए हम रोएंगे नहीं। दिल्ली में पॉल्यूशन ज्यादा है, सोनिया आराम से इटली में रहें आयु बढ़ेगी, दिल्ली में केजरीवाल ने एयर और वॉटर पॉल्यूशन करके रखा है। अगर कोई बीजेपी नेता कहता है कि सोनिया जी आप इटली में रहो तो गलत क्या है? इटली इतनी बड़ी जगह है वहां पॉल्यूशन भी नहीं है। सोनिया गांधी बुजुर्ग हैं हमारी सबकी कांग्रेस की नेता हैं। ऐसे में इटली जाने की बात में गलत नहीं है।

कांग्रेस ने खोला धर्मांतरण का बाजार

असम सीएम सरमा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में अगर हमारे मेनिफेस्टो में शराबबंदी की बात रहेगी तो बंद होगी नहीं रहेगी तो नहीं होगी। छत्तीसगढ़ में जिस तरह लव जिहाद और धर्मांतरण हो रहा है, हमने असम को इस आग में जलते देखा है। अब देखते-देखते असम का डेमोग्राफी चेंज हो गया है, छत्तीसगढ़ के लोगों को सतर्क करना मेरी जिम्मेदारी है, एक बार लव जिहाद और धर्मांतरण हो गया तो हिंदू खत्म हो जाएगा। छग में कांग्रेस ने धर्मांतरण का बाजार खोल दिया है।

'मोदी शाह हैं तो सब मुमकिन है'

उन्होंने सवाल किया कि देश में मोदी नहीं होते तो राम मंदिर बनता क्या, अमित शाह नहीं होते तो कश्मीर से धारा 370 हटती क्या? मोदी नहीं होते तो काशी की तस्वीर बदलती क्या? मोदी शाह हैं तो सब मुमकिन है, बीजेपी हिंदू की बात करती है। बीजेपी इसके साथ साथ विकास की भी बात करती है। देश में अंदर भी और देश के बाहर भी कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती है। कांग्रेस केवल तुष्टिकरण के बारे में सोचती है। पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण का वादा किया था राम मंदिर जनवरी माह में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा। कांग्रेस की सरकार ने कभी भी राम मंदिर निर्माण को लेकर ध्यान नहीं दिया है।

धान के नाम पर झूठ बोल रहे हैं भूपेश बघेल

सीएम सरमा ने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना का नाम मोदी न्याय योजना होना चाहिए, धान का पैसा मोदी देते हैं, धान के 100 रुपए में 80 रुपए मोदी सरकार दे रही है, भूपेश बघेल धान के नाम पर भी झूठ बोल रहे हैं। छग में पीएससी के नाम पर सरकार ने बेरोजगारों से नौकरी लूट लिया। भूपेश बघेल ने गरीबों से उनका घर का हक भी छीन लिया। बाकी स्टेट में लोग गंगा मां को लेकर आते हैं। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल दारू मां को लेकर आते हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बाबर को पाला, भूपेश बघेल ने अकबर को पाला। बीजेपी सरकार ने अयोध्या का राम मंदिर बनाया।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने है। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। एक तरफ जहां सत्ता में काबिज कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए जोर दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सत्ता पाने के लिए बेताब है। बीजेपी के कई बड़े नेता और मंत्री भी छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं।

Chhattisgarh News Assam CM Himanta Biswa Sarma छत्तीसगढ़ न्यूज CM Sarma targeted Congress Assam CM Himanta's meeting in Kawardha Bhupesh Baghel a pollution असम सीएम हिमन्त बिसवा सरमा CM सरमा ने कांग्रेस पर साधा निशाना कवर्धा में असम सीएम हिमन्त की सभा भूपेश बघेल एक पॉल्यूशन