/sootr/media/post_banners/c128c23d3538d034c2454c00e4841c414962a312950bfb12cde6691097729760.jpg)
JAIPUR. बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 41 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट घोषित कर दी है। यहां बीजेपी ने MP वाला दांव खेला है। पार्टी ने 7 सांसदों को टिकट दिया है। राज्यसभा सदस्य किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से, अलवर से सांसद बालकनाथ को तिजारा विधानसभा से,अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ विधानसभा सीट से, झुंझुनूं से सांसद नरेंद्र कुमार को मंडावा विधासनभ सीट से, राजसमंद से सांसद दीया कुमारी को विद्याधर नगर विधासनभा सीट से और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा विधानसभा सीट से, जालोर-सिरोही से सांसद देवजी पटेल को सांचौर विधासभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। MP में भी बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में उतारा है।
पूर्वी राजस्थान को जीतने की तैयारी
बीजेपी ने किरोड़ीलाल मीणा को सवाईमाधोपुर से प्रत्याशी बनाया है। यहां से कांग्रेस के दानिश अबरार MLA हैं। वहीं किरोड़ीलाल मीणा पहले भी सवाईमाधोपुर से MLA रह चुके हैं। जनाकारों के मुताबिक बीजेपी किरोड़ीलाल मीणा पर दांव लगाकर पूर्वी राजस्थान को जीतना चाहती है। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
वसुंधरा समर्थक को टिकट नहीं
बीजेपी ने राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थक और पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत को जयपुर की झोटवाड़ा टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को प्रत्याशी बनाया गया है। पहली लिस्ट में राजपाल सिंह शेखावत के अलावा नरपत सिंह राजवी का नाम भी नहीं हैं। जयपुर की विद्याधर नगर सीट से MLA नरपत सिंह राजवी की जगह सांसद दीया कुमारी को टिकट दिया गया है।
राजस्थान पीसीसी चीफ के सामने महरिया
बीजेपी ने सीकर के पूर्व सांसद सुभाष महरिया को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने उतारा है। महरिया इससे पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में चले गए थे। उन्होंने अब बीजेपी में वापसी की है। बीजेपी ने सुभाष महरिया को प्रत्याशी बनाकर जातीय समीकरण साधा है।