सीएम भूपेश ने किया राजनांदगांव की चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा, धान खरीदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सीएम भूपेश ने किया राजनांदगांव की चारों सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा, धान खरीदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

RAJNANDGAON. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही नामांकन का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव में नामांकन रैली में शामिल हुए। इस दौरान सीएम भूपेश ने स्कूल मैदान में हुई जनसभा को संबोधित किया और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। सीएम भूपेश ने कहा कि हमने पहले साल में 82 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी की शुरुआत की जो आज 130 लाख मैट्रिक टन तक पहुंच गई है।

सीएम ने मोदी सरकार पर लगाए आरोप

धान खरीदी को लेकर सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 86 लाख से घटकर इसे 61 लाख कर दिया है, वहीं महंगी बिजली के मुद्दे पर कहा कि अडानी के महंगे में कोयला खरीदने के चलते बिजली की कीमत बढ़ गई है। राजनांदगांव जिले के चार विधानसभा सीटों में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिले की तीन सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं, तो वहीं अब राजनांदगांव विधानसभा भी जीतेंगे।

डॉ. रमन सिंह पर साधा निशाना

राजनांदगांव में कांग्रेस द्वारा बाहरी प्रत्याशी मैदान में उतारे जाने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. रमन सिंह को घेरते हुए कहा कि रमन सिंह जी पहले डोंगरगांव से चुनाव लडे़, फिर राजनांदगांव से लड़ते हैं, रमन सिंह कवर्धा से चुनाव क्यों नहीं लडे़।

4 सीटों से कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

बता दे कि कांग्रेस ने राजनांदगांव की चारों विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बुधवार को इन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। कांग्रेस की नामांकन रैली में डोंगरगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ से हर्षिता बघेल, खुज्जी से भोलाराम साहू और राजनांदगांव से गिरीश देवांगन ने नामांकन दाखिल किया। इस नामांकन रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा भी उपस्थित थे।

रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Chhattisgarh Assembly Elections Raipur News कांग्रेस की जीत का दावा राजनांदगांव में सीएम भूपेश की जनसभा कांग्रेस की नामांकन रैली Congress claims victory CM Bhupesh's public meeting in Rajnandgaon Congress nomination rally