छत्तीसगढ़ कांग्रेस का केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना, सुशील आनंद बोले- अमित शाह करते हैं षड्यंत्र, आते ही होती है IT-ED की कार्रवाई

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना, सुशील आनंद बोले- अमित शाह करते हैं षड्यंत्र, आते ही होती है IT-ED की कार्रवाई

RAIPUR. पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह के दौरे पर कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मन बना लिया कि कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। भूपेश की चुनौती के सामने बीजेपी ढेर हैं, वे सीएम भूपेश को कोसने के अलावा कुछ नहीं करते हैं, पीएम ने अब तक 6 सभाएं की, उन्होंने किसी भी सभा में अपनी उपलब्धि नहीं बताई। अमित शाह आते हैं तो षड्यंत्र करते हैं उनके आने के समय ईडी-आईटी की कार्रवाई होती हैं।

राजभवन ने आरक्षण विधेयक रोका

वहीं राजभवन में आरक्षण विधेयक रोके जाने पर कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्यपाल के पास विधेयक भेजा गया था, बीजेपी के षड्यंत्र से राज्यपाल विधेयक साइन नहीं कर रहे। बीजेपी नहीं चाहती कि वंचितों को उनका अधिकार मिले।

बृजमोहन अग्रवाल के साथ मारपीट पर क्या कहा ?

बृजमोहन अग्रवाल के साथ हुई मारपीट पर और उस पर बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर सुशील आनंद ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता जानती है। बृजमोहन इस तरह की रणनीति तब अपनाते हैं जब वे चुनाव हारने वाले होते हैं, महंत की सरलता के सामने बृजमोहन का षड्यंत्र नजर आ रहा हैं, बृजमोहन के साथ कोई मारपीट नहीं हुई, सीसीटीवी में साफ दिख रहा है। ये पूरी तरह से प्री प्लान किया गया था। बृजमोहन ने हमले की झूठी बात कही। बृजमोहन ने ही किसी व्यक्ति को धक्का मारा उसे अपशब्द कहे।

'बीजेपी और बी टीम चुनाव हार रही'

पाटन में राजनाथ सिंह के दौरे पर सुशील आनंद ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी की बी टीम चुनाव हार रही है। सीएम भूपेश ने पाटन की जनता के मान-सम्मान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया। महतारी वंदन योजना को लेकर सुशील आनंद ने कहा कि बीजेपी गलत तरह से फॉर्म भरा कर प्रलोभन दे रही है। बीजेपी नकली फॉर्म भरा कर दिग्भ्रमित कर रही है। इस मामले में बीजेपी पर कार्रवाई होनी चाहिए, नोटिस नोटिस खेलने के बजाय इसे रोकना चाहिए, हम धान खरीदी, कर्जमाफी के लिए फॉर्म नहीं भरा रहे हैं।

Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Union Home Minister Amit Shah केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ED-IT action in Chhattisgarh Congress targets Amit Shah छत्तीसगढ़ में ईडी-आईटी की कार्रवाई कांग्रेस का अमित शाह पर निशाना Sushil Anand Shukla सुशील आनंद शुक्ला