बस्तर में कुमारी शैलजा ने बोलीं- हमारी सरकार किसान और मजदूर हितैषी, कांग्रेस की घोषणाओं से बौखलाई हुई है BJP

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बस्तर में कुमारी शैलजा ने बोलीं- हमारी सरकार किसान और मजदूर हितैषी, कांग्रेस की घोषणाओं से बौखलाई हुई है BJP

JAGDALPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होना है। इनमें बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीट भी शामिल हैं। पहले चरण के मतदान के पहले सियासी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। अब बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के बस्तर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को बस्तर में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कांग्रेस के शीर्ष नेता चुनावी प्रचार में बस्तर पहुंचेंगे। सीएम भूपेश द्वारा कर्ज माफी के ऐलान को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा हमारी सरकार किसान और मजदूरों के हित में फैसला लेती है और हमारे फैसलों से छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान मजदूरों को फायदा होगा।

कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ की राजनीति करती है, 15 सालों के शासन में छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कुछ भी नहीं किया। उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस की घोषणाओं से बीजेपी बौखलाई हुई है, 22 सिटिंग विधायकों की टिकट काटे जाने को लेकर शैलजा कुमारी ने कहा कि आम लोगों की धारणाओं और सर्वे के आधार पर ही टिकट वितरण किया गया है।

बीजेपी की स्थिति दयनीय

पीएम मोदी के फेस पर बीजेपी के चुनाव लड़ने को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी की स्थिति दयनीय हो चुकी है, बीजेपी के पास कोई भी चेहरा नहीं है, उन्होंने आगे कहा चुनावी प्रचार को लेकर कांग्रेस तैयार है, और पहले भी कई स्तर पर बैठकें हो चुकी है, कांग्रेस का फोकस बूथ स्तर तक पहुंच में है। इसके लिए कार्य योजना बनाकर काम किया जा रहा है।

बस्तर पर कांग्रेस का विशेष फोकस

बता दें कि कांग्रेस का विशेष फोकस बस्तर पर है। इसी के तहत प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा बस्तर दौरे में पहुंची है। कुमारी शैलजा यहां चुनावी प्रचार प्रसार की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची। प्रभारी कुमारी शैलजा ने जगदलपुर में पदाधिकारियों की बैठक ली, अब आगे वो बाकी विधानसभा सीटों का भी दौरा करेगी और पदाधिकारियों की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी, प्रदेश प्रभारी सैलजा के साथ सचिव एवं प्रभारी डॉ. चंदन यादव एवं संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड भी बस्तर के दौरे में पहुंचे हैं।

कांग्रेस की घोषणाओं से बौखलाई बीजेपी रायपुर न्यूज कुमारी शैलजा का बस्तर दौरा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा BJP stunned by Congress announcements Chhattisgarh Assembly Elections Kumari Shailja Bastar tour छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Raipur News Congress state in-charge Kumari Shailja