इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिशएन चुनाव में इनानी अध्यक्ष, गौतम जीते सचिव का चुनाव

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिशएन चुनाव में इनानी अध्यक्ष, गौतम जीते सचिव का चुनाव

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के हुए सलाना चुनाव के नतीजे बुधवार देर (22 नवंबर) रात जारी हो गए। इसमें नए अध्यक्ष रितेश इनानी चुने गए हैं। उपाध्यक्ष यशपाल राठौर और भुवन गौतम को सचिव चुना गया। 27 राउंड में हुई मतगणना शाम 6 बजे से रात 11.30 बजे तक चली। इससे पहले इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव का मतदान बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया। मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चली। मतगणना शाम 6 बजे शुरू हुई। चुनाव में 1807 में से 1328 वोट डाले गए हैं।

ये हैं चुने गए पदाधिकारी

  • अध्यक्ष - रितेश इनानी
  • उपाध्यक्ष - यशपाल राठौर
  • सचिव - भुवन गौतम
  • सह - सचिव - शशांक शर्मा
  • नवीन कार्यकारिणी सदस्य- तेजस व्यास, अरुण सिंह चौहान, धर्मेन्द्र साहू, विशाल सोनी, प्रभात पांडे

मतदान करने वाले को दिए गए पौधे

इससे पहले मतदान के दौरान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। प्रत्याशी भी वोटरों से अपने पक्ष में मतदान के लिए अपील करते नजर आए। वोट डालने आने वाले अधिवक्ताओं को चुनाव समिति की तरफ से एक पौधा भी दिया गया। इस तरह ग्रीन इंदौर का संदेश देने की कोशिश भी की गई।

कुल 1807 मतदाता थे रजिस्टर्ड

महिला अधिवक्ताओं के लिए पहली बार पिंक बूथ बनाया गया। महिला अधिवक्ताओं ने पिंक बूथ में ही वोटिंग की। करीब 250 महिला अधिवक्ता वोटर हैं। पिंक बूथ का संचालन महिलाओं ने ही किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी तनुज दीक्षित ने बताया कि 9 पदों के लिए कुल 25 उम्मीदवार मैदान में थे। 4 पदाधिकारी और 5 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। कुल 1807 मतदाता अधिवक्ता है।



MP News एमपी न्यूज Indore High Court Bar Association Bar Association elections Inani becomes president इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिशएन बार एसोसिशएन चुनाव इनानी अध्यक्ष बने