जीतू पटवारी का बड़ा दावा, क्यों बोले मेरा बयान संभाल के रखना, वर्मा बोले- BJP षड्यंत्र की तैयारी में, नोटों से भरे दो ट्रक मंगाए

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
जीतू पटवारी का बड़ा दावा, क्यों बोले मेरा बयान संभाल के रखना, वर्मा बोले- BJP षड्यंत्र की तैयारी में, नोटों से भरे दो ट्रक मंगाए

BHOPAL. मध्य प्रदेश सहित पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं। कल साफ हो जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। वहीं बात की जाएं मप्र की तो एग्जिट पोल के आंकड़ों से बीजेपी मध्य प्रदेश को लेकर काफी उत्साहित है और इसी के साथ राज्य में सरकार बनाने और मुख्यमंत्री बनने को लेकर हलचल भी तेज हो गई है।

जीतू ने बताया MP में आ रही हैं कितनी सीटें

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तीन दिसंबर को मतगणना से पहले सभी राजनीति दल अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे है। अब पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि एमपी में बीजेपी शिवराज जी जाने वाले हैं और कांग्रेस आने वाली है। मेरा बयान संभाल के रखना। प्रदेश में कांग्रेस की 132 से 137 सीटें आ रही हैं। निश्चित रुप से हमारी सरकार बनेगी। मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

सज्जन वर्मा बोले-बीजेपी ने नोटों से भरे दो ट्रक मंगाए

वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी एग्जिट पोल के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पर हमें इसलिए विश्वास है क्योंकि बंगाल, हिमाचल, कर्नाटक के चुनाव में जो सर्वे उन्होंने किया था, वे लगभग अमूमन सही निकले थे। लेकिन प्रीपेड पोल वाले बंगाल में भी फेल हुए, हिमाचल में भी फेल हुए कर्नाटक में भी फेल हुए। ये तीनों जगह बीजेपी की सरकार बना रहे थे। तीनों जगह मुंह की खाना पड़ी। तो अभी जो एग्जिट पोल आए हैं सही संस्थाओं के पोल पर हमें विश्वास है। और स्पष्ट रूप से कांग्रेस सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। सज्जन वर्मा ने आगे कहा कि 2020 में खरीद फरोख्त करके षड़यंत्र पूर्वक कमलनाथ की कांग्रेस सरकार बीजेपी ने गिराई थी। अब बीजेपी उससे बड़ा षड्यंत्र करने की तैयारी में है। दो ट्रक भर के पैसे बीजेपी यहां पर भेज चुकी है।

MP News एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023 MP Assembly Elections 2023 which party has upper hand in MP former minister Jitu Patwari मप्र में किस पार्टी का पलड़ा भारी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी