राजस्थान में बोले पायलट- इस बार तेरा-मेरा नहीं, मेरिट के आधार पर मिलेगा टिकट, कहा- बीजेपी हिंदू-मुस्लिम के मुद्दों से भटकाती है

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
राजस्थान में बोले पायलट- इस बार तेरा-मेरा नहीं, मेरिट के आधार पर मिलेगा टिकट, कहा- बीजेपी हिंदू-मुस्लिम के मुद्दों से भटकाती है

JAIPUR. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य सचिन पायलट ने कहा कि इस बार टिकट वितरण मेरिट के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार तेरा-मेरा नहीं किया जाएगा, इससे विवाद होता है। चुनाव में जो जीत दिलाएगा या जिनकी जीत की संभावना है, उसे ही टिकट दिए जाएंगे।

कार्यकर्ता सबसे बड़ी पूंजी

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते वक्त सचिन पायलट ने कहा कि टिकटों को लेकर लगातार चर्चाएं हो रहीं हैं। हमारे पर्यवेक्षक लगातार गांव-ढाणियों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिनकी जीत की संभावना है, उन्हें टिकट बांटे जाएंगे, इसे लेकर पार्टी बहुत जल्द अंतिम निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता उनकी सबसे बड़ी पूंजी हैं।

राजस्थान में गठबंधन की जरूरत नहीं

सचिन पायलट ने कहा कि वह कोई गठबंधन नहीं चाहते हैं। राजस्थान में गठबंधन की जरूरत नहीं है। पायलट ने कहा कि इंडिया अलायंस हमारा राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन है। राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच में चुनाव होता है। बीजेपी की तुलना में राजस्थान में कांग्रेस बहुत मजबूत है और दोबारा सरकार बना सकती है। इस बार पिछली बार से ज्यादा युवाओं को मौका दिया जाएगा। इस दौरान एससी, एसटी, ओबीसी, दलित जातियों को पहले मौका दिया जाएगा।

पायलट का बीजेपी पर निशाना

पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता जानती है कि भविष्य में बीजेपी का कोई विजन नहीं है। बीजेपी हमेशा हिंदू-मुस्लिम जैसे विवादित मुद्दे उठाकर जनता को भटकाटी है।

राजस्थान चुनाव 2023 Rajasthan Elections 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव Rajasthan Assembly elections Sachin Pilot राजस्थान में टिकट वितरण पायलट ने कहा मेरिट से मिलेंगे टिकट ticket distribution in Rajasthan Pilot said tickets will be given on merit सचिन पायलट