सांसद पांडेय ने जयराम रमेश का किया साधुवाद, बोलीं- सच बोलने की हिम्मत दिखाई, झूठा कौन है कांग्रेस को तय करना होगा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सांसद पांडेय ने जयराम रमेश का किया साधुवाद, बोलीं- सच बोलने की हिम्मत दिखाई, झूठा कौन है कांग्रेस को तय करना होगा

RAIPUR.कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के धान खरीदी पर दिए बयान के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है। सांसद सरोज पांडेय ने कहा ने पलटवार करते हुए कि राज्य बनाने का काम बीजेपी ने किया है। छत्तीसगढ़ के बारे में कांग्रेस को पता नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जयराम रमेश ने धान खरीदी के मामले में सच बोलने की हिम्मत तो दिखाई। धान खरीदी को लेकर जयराम रमेश ने इस बात को स्वीकार किया है कि इसका सारा पैसा केंद्र सरकार देती है। 600 रुपए बस छत्तीसगढ़ की सरकार देती है । सरकार ने कहा है की कर्ज माफ करेंगे, पिछली बार सरकार ने माफ नहीं किया था। इसके लिए जयराम जी को साधुवाद, झूठा कौन है कांग्रेस को तय करना होगा।

जनता को नहीं रह गया भूपेश सरकार पर भरोसा

सांसद सरोज पाण्डेय ने कहा कि केजी से लेकर पीजी तक फ्री में शिक्षा देने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस ने उच्च शिक्षा फ्री में देने की बात 2018 में कही थी उसका क्या हुआ ? फिर से धोखा देने की बात सरकार कर रही है। पेंशन देने का वादा किया था किसी को नहीं मिल रही है। महिलाओं से भी झूठा वादा किया था। जनता का भरोसा अब सरकार पर नहीं रह गया है। छत्तीसगढ़िया की बात करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उन्होंने छत्तीसगढ़ से जाने वाले तीन राज्यसभा सांसद को खोज कर कांग्रेस के चुनाव प्रचार में लगाने की बात कही।

बयान पर रमन सिंह और अरुण साव ने किया ट्वीट

इस मामले में रमन सिंह ने भी ट्वीट किया और कहा 'धन्यवाद जयराम रमेश जी, आपने कांग्रेस के अंतिम दिनों में सत्य स्वीकार किया। यही बात तो हम तब से समझा रहे थे कि प्रति क्विंटल धान में ₹2200 केंद्र सरकार देती है और सिर्फ ₹440 की सब्सिडी राज्य सरकार लेकिन भूपेश बघेल जी हैं कि झूठ की दुकान से नारे लगाते रहते हैं कि पूरा पैसा राज्य सरकार देती है। बाकी जयराम रमेश जी, आप सदैव स्वस्थ रहें और कांग्रेस में शेष बचे ऐसे सत्य वक्ता छत्तीसगढ़ दौरे पर आते रहें।''

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। अरुण साव ने लिखा ' बीजेपी 5 सालों से बार-बार कांग्रेस को बेनकाब करती रही, ये झूठ का चोला ओढ़े रहे, आज सच जुबां पर आ गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश जी ने स्वीकार कर लिया कि छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का 80 प्रतिशत से अधिक पैसा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देती है!''

जयराम रमेश ने क्या कहा...

दरअसल बुधवार को राजीव भवन में मीडिया के सामने कहा था कि छत्तीसगढ़ के किसानों को धान की सबसे उंची कीमत मिल रही है। दोबारा सरकार बनी तो पार्टी 2800 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदेगी। इसी को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि केंद्र की एमएसपी के ऊपर 600 रुपए की इनपुट सब्सिडी राज्य सरकार देती है, जैसे इस साल केंद्र सरकार ने 2200 रुपये एमएसपी देने की घोषणा की है, तो राज्य सरकार उसके उपर 600 रुपये देगी, और किसान को 2800 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा, लेकिन उनके इसी बयान को बीजेपी ने लपक लिया। अब केंद्रीय नेता जयराम रमेश भी यही बात स्वीकार रहे हैं>

बयान पर जयराम रमेश ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर बीजेपी के आक्रामक प्रचार के बाद शाम को जयराम रमेश फिर से मीडिया के सामने आए, और सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़ा मरोड़ा गया, केंद्र सरकार सिर्फ एमएसपी की घोषणा करती है, धान खरीदी मार्कफेड के जरिए राज्य सरकार करती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपनी हार को देखकर बीजेपी हताश और निराश है, नेता विहीन प्रदेश भाजपा बदमाशी करते हुए उनके बयानों को तोड़ मरोड़ रही है।

Raipur News रायपुर न्यूज Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Politics on Jairam Ramesh's statement former Union Minister Jairam Ramesh MP Saroj Pandey जयराम रमेश के बयान पर सियासत पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश सांसद सरोज पांडेय