8 नवंबर को लॉन्च होगा क्यूलेस एप, हर आधे घंटे में बूथों में मिलेंगे 20 बुकिंग स्लॉट, 8 हजार बूथों पर सुविधा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
8 नवंबर को लॉन्च होगा क्यूलेस एप, हर आधे घंटे में बूथों में मिलेंगे 20 बुकिंग स्लॉट, 8 हजार बूथों पर सुविधा

BHOPAL. इस महीने 17 नवंबर को प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में मप्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा 8 नवंबर को क्यूलेस एप लॉन्च करेगा। एप से स्लॉट बुक करके 17 नवंबर को भीड़भाड़ से बचते हुए मतदान किया जा सकता है। हर आधे घंटे में 20 बुकिंग स्लॉट उपलब्ध होंगे। 10 संभागीय मुख्यालय वाले जिलों में शहरी क्षेत्रों में लगभग 8000 बूथों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।

10 जिलों में दी जाएगी ये सुविधा

कोरोना काल के बाद ऐसे कुछ पायलट प्रोजेक्ट हुए हैं। पर पहली बार किसी राज्य में बड़े स्तर पर ये मतदाता सुविधा दी जाएगी। एमपीएसईडीसी द्वारा ये एप डेवलप किया गया है। भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल (मुरैना), रीवा, शहडोल, उज्जैन, जबलपुर, सागर और इंदौर जिलों में सुविधा मिलेगी। चुनाव आयोग द्वारा पहले सभी नगर निगम क्षेत्रों के लिए इस सुविधा पर विचार किया गया, पर तकनीकी सुविधा की दृष्टि से सिर्फ 10 जिलों में ये सुविधा दी जाएगी। इस एप का उपयोग करते हुए कोई भी मतदाता अपने बूथ पर ऑनलाइन स्लॉट बुक करके बिना भीड़भाड़ का सामना किए वोट दे सकता है।

8000 बूथों पर होगी सुविधा उपलब्ध

सुबह में 7 से 9 स्लॉट नहीं, संभागीय मुख्यालयों के 10 जिलों के 8000 बूथों पर ये सुविधा उपलब्ध होगी। सुबह 7 से 9 बजे और शाम 4 बजे के बाद समय के लिए स्लॉट बुक नहीं होंगे। बाकी समय हर घंटे में 20 स्लॉट उपलब्ध होंगे। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक 280 स्लॉट हर बूथ पर उपलब्ध होंगे। बता दें कि यदि स्लॉट बुक करके कोई वोट देने नहीं आता है तो ऐसे में उसके बाद के बुकिंग वाला व्यक्ति यदि मौजूद है तो उसे वोटिंग करने दी जाएगी।

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 मध्य प्रदेश Qless app will be launched on November 8 facility at 8 thousand booths 8 नवंबर को लॉन्च होगा क्यूलेस एप 8 हजार बूथों पर सुविधा