New Update
/sootr/media/post_banners/3422bb205a1d1a189f5f832269b8f03d9b5bf01fed7f87777ace8722beb2e9df.jpeg)
खिलचीपुर विधानसभा सीट राजगढ़ जिले में आती है..ये कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है...खिलचीपुर विधानसभा सीट पर 13 बार चुनाव हो चुके है...इसमें से 9 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की..जबकि बीजेपी को दो बार सफलता मिली...इस सीट से कांग्रेस के प्रियव्रत सिंह विधायक है...जिन्होने 2018 में बीजेपी के हजारीलाल दांगी को 30 हजार वोटों से हराया था...2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में खिलचीपुर में किसका पलड़ा है भारी, जानने के लिए देखिए