JAIPUR. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उदयपुर दौरे से ही साफ था कि कन्हैयालाल हत्याकांड पर बात जरूर होगी। और हुआ भी वही। गृहमंत्री ने राजस्थान की ASHOK GEHLOT सरकार पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद से लेकर कन्हैयालाल केस में लापरवाही तक तमाम आरोप लगाए। इधर शाह ने आरोप लगाए, उधर गहलोत की सफाई भी आ गई।
यह बोला था गृहमंत्री अमित शाह ने
गृहमंत्री अमित शाह ने उदयपुर की रैली में गहलोत सरकार पर आरोप लगाए थे कि जानकारी होने के बाद भी न तो कन्हैयालाल को पुलिस सुरक्षा दी गई और ना ही उसके हत्यारों को गिरफ्तार करने में कोई रुचि दिखाई। शाह ने दावा किया कि कन्हैयालाल के हत्यारों को NIA ने गिरफ्तार किया था। इसके अलावा शाह ने यह भी कहा कि गहलोत सरकार कन्हैयालाल के हत्यारों को सजा दिलाने में भी कोई रुचि नहीं दिखा रही। अगर राजस्थान में BJP की सरकार होती तो अब तक हत्यारे फांसी पर चढ़ चुके होते...
ट्वीट कर सीएम ने दिया जवाब
गृहमंत्री अमित शाह की रैली के कुछ समय बाद ही सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपना पक्ष बताया। उन्होंने लिखा कि, यह उम्मीद की जाती है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति नहीं करेंगे, परंतु आज उदयपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो किया, वह एक गैर जिम्मेदाराना कार्य है। अमित शाह द्वारा उदयपुर में झूठ बोला गया कि कन्हैयालाल के हत्यारों रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को NIA ने पकड़ा, जबकि सत्य यह है कि इन्हें घटना के महज चार घंटों में राजस्थान पुलिस पकड़ लिया था। यह दुखद घटना 28 जून 2022 को हुई थी जबकि NIA को इस केस की फाइल 2 जुलाई 2022 को ट्रांसफर हुई। अमित शाह को संभवत: जानकारी में होगा कि ये दोनों हत्यारे भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे। उन्हें ये जांच करवानी चाहिए कि इन दोनों के मददगार कौन भाजपा नेता थे जो इनके लिए पुलिस थानों में फोन करते थे। एक ओपन एंड शट केस में चार्जशीट फाइल होने में भी इतना अधिक समय क्यों लगा और इन्हें अब तक सजा क्यों नहीं हुई?
देखें क्या लिखा सीएम गहलोत ने
यह उम्मीद की जाती है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर राजनीति नहीं करेंगे परन्तु आज उदयपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने जो किया वह एक गैर जिम्मेदाराना कार्य है। श्री अमित शाह द्वारा उदयपुर में झूठ बोला गया कि श्री कन्हैयालाल के हत्यारों… pic.twitter.com/JtGTSezOQi
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 30, 2023
सीएम के जवाब पर फिर विपक्ष ने घेरा
गृहमंत्री के बयान पर जैसे ही सीएम अशोक गहलोत ने खंडन जारी किया, उसके तस्काल बाद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ और BJP प्रदेशाध्यक्ष CP JOSHI ने TWEET करके CM ASHOK GEHLOT को घेर लिया। राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि 2022 में उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को 1 वर्ष बाद भी सजा नहीं मिलने के जिम्मेदार सिर्फ आप हैं। एनआईए ने 22 दिसंबर 2022 को ही सेशन न्यायालय उदयपुर में चार्जशीट पेश कर दी थी। सीआरपीसी की धारा 9 के अनुसार राज्य का यह दायित्व है कि वह आपराधिक मामलों की सुनवाई एवं निपटारे के लिए राज्य में सेशन कोर्ट की स्थापना करेगी। इसी के तहत आपने फास्ट ट्रेक कोर्ट स्थापित कर इस मामले को त्वरित गति से ट्रायल करने का आश्वासन दिया था। दुर्भाग्य है कि चालान पेश होने के 6 माह बाद भी राज्य सरकार द्वारा फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन नहीं किया गया है। यह इस बात का प्रमाण है कि आप जयपुर बम ब्लास्ट केस की भांति ही कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को सजा दिलाने में बिल्कुल भी गंभीर व संवेदनशील नहीं हैं। इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी? वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी ट्वीट करके सीएम के घेरा है।
नेता प्रतिपक्ष का पूरा ट्वीट पढ़ें
मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी, विगत वर्ष 2022 में उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को 1 वर्ष बाद भी सजा नहीं मिलने के जिम्मेदार सिर्फ आप है। एनआईए ने 22 दिसंबर 2022 को ही सेशन न्यायालय उदयपुर में चार्जशीट पेश कर दी थी। सीआरपीसी की धारा 9 के अनुसार राज्य का यह… https://t.co/cZ5QhDQOkE
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) June 30, 2023