मोदी ने भोपाल में तय किया लोकसभा चुनाव तक का एजेंडा, हार्ड हिंदुत्व ही रहेगा बीजेपी के प्रचार का केंद्र बिंदु

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
मोदी ने भोपाल में तय किया लोकसभा चुनाव तक का एजेंडा, हार्ड हिंदुत्व ही  रहेगा बीजेपी के प्रचार का केंद्र बिंदु

BHOPAL. कर्नाटक चुनाव में मिली जीत के बाद मप्र में कांग्रेस का झुकाव सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर दिखने लगा है। पार्टी तेजी से इस तरफ बढ़ भी रही है। कुछ दिन पहले कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मप्र आए थे और उन्होंने महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद कहा था कि भगवान बीजेपी के नहीं हैं। साथ ही प्रियंका गांधी ने नर्मदा पूजा कर कांग्रेस के विधानसभा चुनाव की शुरुआत की थी। यह भी कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व का एक मजबूत कदम था। लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (27 जून) को भोपाल में कार्यकर्ताओं की रैली में अगले विधानसभा चुनाव तक का एजेंडा साफ कर दिया। उन्होंन जिस तरह से यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा उठाया है, उससे दिखाई दे रहा है कि बीजेपी अपने पारंपरिक मुद्दों को नहीं छोड़ने जा रही है। उसका कोर हिंदुत्व का मुद्दा अगले चुनाव में प्रचार का मुख्य बिंदु होगा। मोदी द्वारा की गई घोषणाएं अहम हैं क्योंकि इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी राज्य से किसी चेहरे के बजाए मोदी के चेरहे पर चुनाव लड़ने जा रही है।



मुसलमानों से संबंधित दो मुद्दे उठाए



मोदी ने अपने भाषण में मुसलमानों से संबंधित दो बड़े मुद्दों को उठाया है। एक है यूनिफॉर्म सिविल कोड और दूसरा है तीन तलाक। तीन तलाक पर तो बीजेपी सरकार पहले ही कानून बना चुकी है और यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कानून लाने के लिए भाजपा शासित राज्यों में समितियां बन चुकी हैं। केंद्र सरकार के लॉ कमीशन ने इस संबंध में राज्यों से सलाह भी मांगी है।



उत्तराखंड में धामी ने की थी घोषणा



पुष्कर सिंह धामी ने भी विधानसभा चुनाव से पहले भाषणों में कहा था कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाएगा। सरकार बनने के बाद उन्होंने समिति भी गठित की जो अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने जा रही है।



पिछले चुनाव में किया था वादा



बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि वो देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेगी। लेकिन, वह यह वादा पूरा नहीं कर सकी। एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि बीजेपी की प्राथमिकता है यूनिफॉर्म सिविल कोड है। उन्होंन विपक्ष पर हमला करते हुए कहा - आजकल समान नागरिक संहिता के नाम पर भड़काने का काम हो रहा है। 



सक्रिय हुआ आरएसएस



देश भर में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चर्चा के बीच आरएसएस भी सक्रिय हो गया है। यूनिफॉर्म सिविल कोड पर संघ जनजागरण अभियान चलाने जा रहा है, इसको लेकर 30 जून से 2 जुलाई तक भोपाल में बैठक होगी। 


नरेंद्र मोदी narendra modi election इलेक्शन