New Update
/sootr/media/post_banners/7f9425a9ec2a855bd3e0a8ebb9b2cc24c33539b873150ba31d2429ab01332c95.jpg)
डबरा विधानसभा सीट कांग्रेस की सीट मानी जाती है..और परिसीमन के बाद जब ये अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हुई तब से कांग्रेस ही यहां से जीत दर्ज करती आई है...डबरा में पहला चुनाव 1962 में हुआ और कांग्रेस के वृंदा सहाय ने जीत दर्ज की इसके बाद 1967 और 1972 का चुनाव भी कांग्रेस ने ही जीता.. 1980 में बीजेपी ने यहां से खाता खोला.. लेकिन अगला ही चुनाव बीजेपी हार गई.. 1990 में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पहली बार यहां से जीत दर्ज की..साल 2023 में यहां से कौन जीतेगा जानने के लिए देखिए...