बदनावर विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मिजाज, आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा ?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बदनावर विधानसभा सीट पर क्या है जनता का मिजाज, आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा ?

धार जिले की बदनावर सीट दल-बदल वाली सीट है...साल 2020 में यहां से काग्रेस के विधायक रहे राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.. उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते राजवर्धन सिंह दत्तीगांव वर्तमान में प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं...वर्तमान में यहां सिधिया बीजेपी और पुरानी बीजेपी के बीच अंदरुनी तौर पर खींचतान जारी है... तो वहीं कांग्रेस से अभिषेक सिंह टिंकू बन्ना और बालमुकुंद सिंह की दावेदारी है...देखना दिलटस्प होगा कि साल 2023 में यहां से कौन किस पर भारी है और जनता ने किसे भरी 'हामी' है.. जानने के लिए देखिए