कांग्रेस ने खेला आदिवासी कार्ड, चुनाव अभियान समिति में पहले नम्बर पर कांतिलाल भूरिया का नाम

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
कांग्रेस ने खेला आदिवासी कार्ड, चुनाव अभियान समिति में पहले नम्बर पर कांतिलाल भूरिया का नाम

BHOPAL. कांग्रेस ने चुनाव अभियान समिति की घोषणा की  है। कांग्रेस ने चुनाव में आदिवासी कार्ड खेल है। कांतिलाल भूरिया को 34 सदस्यीय समिति में पहले नंबर पर रख गया है। इस समिति के जरिए जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश की गई है। इस समिति में ज्यादातर सदस्य कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समर्थक हैं। समिति में 18 मौजूदा विधायकों को शामिल किया गया है। कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ और दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह को समिति में शामिल किया गया है। कांग्रेस की इन दोनों समितियों में मप्र से एआईसीसी के सचिव उमंग सिंघार, सत्यनारायण पटेल और नीलांशू चतुर्वेदी को जगह नहीं मिली है।



इनको किया शामिल

कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने मध्यप्रदेश की विधानसभा चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है। कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता में कुल 34 नामों को शामिल किया गया है। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित लगभग सभी बड़े नामों को शामिल किया गया है। 



 सूची देखिए…



publive-image



publive-image



वीडियो देखें- 




MP Congress कमलनाथ चुनाव अभियान समिति आदिवासी कार्ड Election Campaign Committee kamalnath Tribal Card कांतिलाल भूरिया Kantilal Bhuria मप्र कांग्रेस