New Update
/sootr/media/post_banners/717e54fd6a5e06b1612cadc642381a3e07c48c7c28073fb2e31839fcb7b76525.jpg)
सिवनी मालवा सीट पर अब तक 10 चुनाव हुए हैं...जिसमें से 6 बार कांग्रेस तो 4 बार बीजेपी को जीत मिली है.....बीते तीन चुनावों में इस सीट पर बीजेपी को ही जीत मिली...साल 2018 में टिकट न मिलने से नाराज सरताज सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया... लेकिन फिर विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के प्रेमशंकर वर्मा ने जीत दर्ज की... साल 2023 में जनता यहां से किसे चुनेगी जानने के लिए देखिए..