NEW DELHI. भारत 1 दिसंबर से अब जी-20 का अध्यक्ष हो गया है। जी-20 यानी दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनामीज का ग्रुप। 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई। बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई पार्टियों के नेता दिखे। इसमें मोदी बहुत लाइट मूड में नजर आए। मोदी किसी नेता से हाथ मिलाते, किसी से हाल-चाल पूछते, किसी के साथ हंसी-मजाक करते तो किसी के साथ चाय पीते दिखे।
बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी, सीएम के महासचिव सीताराम येचुरी, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, अन्ना द्रमुक के अंतरिम सचिव ई. के. पलानीस्वामी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और IUML के अध्यक्ष केएम कादर मोहिदीन भी शामिल हुए।