प्रतापगढ़ में गडकरी के बहाने मोदी सरकार पर चुटकी ले गए सीएम गहलोत, केंद्रीय मंत्री तोमर से ये कहा...

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
प्रतापगढ़ में गडकरी के बहाने मोदी सरकार पर चुटकी ले गए सीएम गहलोत, केंद्रीय मंत्री तोमर से ये कहा...

JAIPUR. केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बहाने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को केन्द्र की मोदी सरकार और इसके मंत्रियों पर चुटकी ले गए। दरअसल राजस्थान के प्रतापगढ़ में करीब 5600 करोड़ की सड़क परियेाजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए नितिन गडकरी आए थे। इस कार्यक्रम से केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए जुड़े हुए थे।



कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने अपने भाषण में नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा देशभर में सड़क निर्माण के काम में गडकरी सिर्फ अपनी पार्टी ही नहीं, बल्कि सभी पार्टियों के सांसदों की सुनते हैं और ना सिर्फ सुनते हैं, बल्कि उनके काम भी करते हैं।



लोकार्पण कार्यक्रम का वीडियो देखें




केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari की प्रतापगढ़ में विशाल जनसभा । https://t.co/9Z2tXcqP3i

— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 4, 2023



गहलोत इस बात को ले उड़े और जब उनके बोलने की बारी आई तो राजस्थान की सड़क परियोजनाओं के लिए गहलोत ने ना सिर्फ गडकरी को धन्यवाद दिया, बल्कि उनकी तारीफ भी की और तोमर की बात का जिक्र करते हुए कहा कि जो बात गडकरी जी के लिए तोमर साब ने कही है, मैं उससे पूरी तरह सहमत हूं कि गडकरी ना सिर्फ दूसरी पार्टियों के सांसदों की सुनते हैं, बल्कि काम भी करते हैं, तो मैं चाहूंगा कि तोमर साब आप अपनी सरकार के दूसरे लोगों और मंत्रियों को भी कहें कि वे गडकरी जी की तरह सबकी सुनें और काम करें।



गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है कि जब गहलोत ने गडकरी की तारीफ की है। इससे  पहले भी राजस्थान में सड़क परियोजनाओं के काम के लिए गहलोत ने गडकरी को अनेक बार धन्यवाद भी दिया है और तारीफ भी की है कि वे राजस्थान पर इतना ध्यान दे रहे हैं। गहलोत ने कहा कि वे कार्यक्रम में जरूर आते, लेकिन उनके पैर में फ्रेक्चर है, इसलिए वे कार्यक्रम नहीं सके।


CM Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत नितिन गडकरी का प्रतापगढ़ दौरा मंत्री नरेन्द्र तोमर का प्रतापगढ़ दौरा Nitin Gadkari's visit to Pratapgarh Minister Narendra Tomar's visit to Pratapgarh