13 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक टली, संसद सत्र के बाद होगी बैठक

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
13 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक टली, संसद सत्र के बाद होगी बैठक

NEW DELHI. महाराष्ट्र में राकांपा के टूटने का सीधा असर विपक्षी दलों की बैठक पर आया है। 13 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक को टाल दिया गया है। अब यह बैठक संसद के सत्र के बाद आयोजित की जाएगी। दरअसल महाराष्ट्र के “सियासी रायते” को समटेने में लंबी समय लग सकता है। ऐसे में राकांपा के नेता शरद पवार उसमें व्यस्त रहेंगे।



BJP के दाव से विपक्षी एकता को झटका



बीजेपी-शिवसेना को समर्थन देने और सरकार में शामिल होने का एनसीपी का फैसला 2024 से पहले विपक्षी एकता के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। BJP ने यह दाव ठीक उस समय चला है, जब विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आने की तैयारियों में जुटी हैं। पटना की बैठक के बाद 13 जुलाई को बेंगलुरु में बैठक बुलाई गई थी।   



पवार ने की थी इस्तीफे की पेशकश



इस हफ्ते की शुरुआत में एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उनके इस्तीफे के मामले पर चर्चा की और पार्टी नेताओं ने कहा कि अंतिम फैसला दो महीने में लिए जाने की संभावना है। इससे पहले 25 जून को उनके चाचा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि पार्टी अजीत पवार की मांग पर फैसला लेगी। शरद पवार उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरों से इनकार कर चुके हैं।


शरद पवार NCP Opposition parties विपक्षी दलों की बैठक स्थगित राकांपा में टूट