JAIPUR. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली में राजस्थान की चुनाव रणनीति तय हो ही गई। नेताओं के आपसी मतभेदों को दूर रख सभी एक साथ काम करेंगे। सितंबर में ही राजस्थान विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो जाएंगे। सबसे पहले, सबसे बेहतर की नीति पर चलते हुए कांग्रेस कल यानि शुक्रवार से ही घर-घर अभियान की शुरुआत करेगी। दिल्ली में चार घंटे तक चली बैठक के बाद आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस से केसी वेणुगोपाल और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह जानकारी दी।
दिल्ली में AICC बैठक के बाद आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में केसी वेणुगोपाल ने बताया कि हर वर्ग के बीच मंत्री, विधायक और नेता पहुंचेंगे। अगले 90 दिन में मेनिफेस्टो कमेटी बन जाएगी और सितंबर में सभी 200 सीटों पर टिकट फाइनल हो जाएंगे।
सुनें केसी वेणुगोपाल की प्रेस कान्फ्रेंस
LIVE: Press briefing by Shri @Sukhjinder_INC and Shri @GovindDotasra at AICC HQ. https://t.co/GEpXJRhg9F
— Congress (@INCIndia) July 6, 2023
वीडियो कान्फ्रेंस से जुड़े सीएम अशोक गहलोत
अंगूठे में आई चोट के कारण राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एआईसीसी की बैठक में शामिल होने दिल्ली नहीं पहुंच सके। इसलिए वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मीटिंग में जुड़े। मीटिंग के दौरान कुछ कैमरापर्सन को वीडियो फुटेज लेने के लिए अंदर बुलाया गया तो राहुल गांधी ने मजाक में कहा कि अशोक गहलोत भी इस मीटिंग में शामिल हैं, वीडियो में उनको जरूर दिखाइए। इससे कुछ देर के लिए हंसी मजाक का हल्का-फुल्का माहौल भी मीटिंग में बन गया।
राजस्थान से 29 नेता शामिल हुए
राजस्थान विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल होने के लिए राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट, राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रंधावा के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित 29 लोगों को मीटिंग में शामिल होने के लिए बुलाया गया था इस मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्ंगे भी शामिल हुए। चार घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में एकमत से आपसी एकता की बात को दोहराया गया। सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि वे चुनाव को बिना किसी विवाद के लड़ेंगे।