JAIPUR. झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा अपने बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने सीता, राम और रावण को लेकर विवादास्पद बयान देते हुए खुद की तुलना माता सीता से की है। एक कार्यक्रम में वे बोल बैठे कि, सीता सुंदर थीं, तभी तो राम-रावण पीछे पड़े थे। भाई के पीछे पायलट और गहलोत भाग रहे हैं तो कुछ तो क्वालिटी होगी।
किसान आयोग के अध्यक्ष भी क्या कह बैठे
इधर गुढ़ा के बयान से पार्टी की स्थिति विकट हो गई है बयान को लेकर बीजेपी अब हमलावर है। बीजेपी का आरोप है यह बयान कांग्रेस की वास्तविक मानसिकता को दर्शाते हैं, यही कांग्रेस का असली चेहरा है। इधर राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने बेहद असंवेदनशील बयान देकर लोगों को नाराज करने का काम किया है। दरअसल राजस्थान में तेज बारिश के दौरान सड़कों पर हुए गड्ढों और खुले हुए मैन होल में गिरने से 12 से भी ज्यादा लोगों की असमय जान जा चुकी है। इस बारे में जब खंडेला से पूछा गया ताे वे बड़े ही औपचारिक अंदाज में बोल गए- इसमें क्या बड़ी बात है। लोग तो रोज ही मरते रहते हैं।
VIDEO देखिए…
ये हैं राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंंडेला, कह रहे हैं कि गड्डों में गिरने से तो लोग रोज ही मरते रहते हैं… बता दें कि राजस्थान में सड़कों पर खुले सीवर होल और दूसरे गड्डों में गिरने से 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
.
.#TheSootr #TheSootrDigital… pic.twitter.com/txgfLcsogQ
— TheSootr (@TheSootr) July 11, 2023
BJP हुई हमलावर
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी गुड़ा के बयान को हाथों हाथ लिया है और इसे कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से जोड़ते हुए कई आरोप लगाए हैं। इधर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी TWEET कर लिखा है कि-
“हिंदुओं की हंसी उड़ाने और अपने वोट बैंक की चमचाई करने के लिए कितना नीचे गिरेंगे ये कांग्रेसी? भारत की आस्था प्रभु श्रीराम को पागल बताते हुए राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को स्वयं के अस्तित्व पर शर्म नहीं आई? यह जानबूझकर दिया गया बयान है। ऐसे ही बयानों की वजह से आज कांग्रेस की स्थिति "शूर्पणखा" जैसी है। रावण की बहन के साथ क्या हुआ था! गहलोत जी के खास मंत्री को ये पता तो होगा।”
मंत्री शेखावत का TWEET देखें
हिंदुओं की हंसी उड़ाने और अपने वोट बैंक की चमचाई करने के लिए कितना नीचे गिरेंगे ये कांग्रेसी?
भारत की आस्था प्रभु श्रीराम को पागल बताते हुए राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को स्वयं के अस्तित्व पर शर्म नहीं आई?
यह जानबूझकर दिया गया बयान है। ऐसे ही बयानों की वजह से आज… pic.twitter.com/IKfboqXYZQ
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 11, 2023
पहले भी चर्चा में रहे हैं गुढ़ा के बयान
यह कोई पहली बार नहीं है, जब सैनिक कल्याण विभाग एवं ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की जुबान फिसली हो। इससे पहले भी वे कई बार अपने बयानों के कारण ही विवादों में रह चुके हैं।
अपने गांव की सड़कें कैटरीना की तरह बनवाने वाले थे
राज्यमंत्री बनते ही राजेंद्र गुढ़ा ने ग्रामीणों की शिकायत पर कहा था कि मेरे गांव की सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बननी चाहिए। फिर वे बोले थे कि नहीं, हेमा मालिनी तो बुजुर्ग हो गई हैं। फिर मंच से ही सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि आजकल फिल्मों में कौन सी अभिनेत्री चर्चित है? इस पर लोगों ने कटरीना कैफ का नाम लिया। तो गुढ़ा ने कहा, 'तो फिर मेरे गांव की सड़कें कटरीना कैफ के गालों जैसी बननी चाहिए।'
बसपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी गुढ़ा ने
सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच विवाद के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने बगावत करते हुए पांच बसपा विधायकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। सीएम अशोक गहलोत ने इसका इनाम देते हुए गुढ़ा को प्रदेश में राज्यमंत्री बना दिया था।
गहलोत सरकार में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा का शर्मनाक बयान
हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करना कांग्रेस नेताओं के डीएनए में है। pic.twitter.com/aDnFkcyCS9
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 11, 2023