बंगाल में भारी सुरक्षा बल के बीच 697 बूथों पर आज फिर मतदान, हिंसा के बाद चुनाव आयोग का फैसला

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
बंगाल में भारी सुरक्षा बल के बीच 697 बूथों पर आज फिर मतदान, हिंसा के बाद चुनाव आयोग का फैसला

Kolkata. बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद रविवार (9 जुलाई) को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है। इसके मुताबिक बंगाल की 697 बूथों पर फिर से मतदान होगा। इसके लिए सोमवार (10 जुलाई) को वोट डाले जाएंगे। दरअसल, शनिवार (8 जुलाई) को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान जमकर हिंसा हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं। सोमवार को 19 जिलों में बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान होगा। प्रत्येक बूथ पर राज्य पुलिस के अलावा चार केंद्रीय बल के जवान मौजूद रहेंगे।



बैलेट बॉक्स तोड़े, पानी डाला, आग लगाई




मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, उत्तर और दक्षिण 24 परगना हिंसा के केंद्र बिंदु बने रहे। कूचबिहार में टीएमसी वर्कर्स ने बैलेट बॉक्स तोड़े, उनमें पानी डाला और आग लगा दी। उत्तर दिनाजपुर में कई जगहों पर बैलेट पेपर और चुनाव से जुड़ी सामग्री जलाई गई। दक्षिण दिनाजपुर में भी बैलेट बॉक्स में पानी डाल दिया गया। 



छह जिलों में 16 लोगों की हत्या, 350 से ज्यादा घायल




शनिवार (8 जुलाई) को हुए पंचायत चुनाव के दौरान छह जिलों में 16 लोगों की हत्या की गई। इसमें से 13 मौतें मुर्शिदाबाद, कूचबिहार और मालदा में हुईं। सबसे ज्यादा पांच मौतें मुर्शिदाबाद में हुईं। यहां 200 लोग घायल भी हुए, वहीं सबसे ज्यादा टीएमसी के 11 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है। इसके अलावा बीजेपी के तीन, कांग्रेस के तीन, सीपीआईएम के दो कार्यकर्ताओं की जान गई है।  जलपाईगुड़ी हिंसा में आठ पत्रकार घायल हुए। कुल 350 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। एक महीने में जान गंवाने वालों की संख्या 37 हो गई। 8 जून को चुनावों का ऐलान होने के बाद से 7 जुलाई तक 19 लोगों की जान गई थी। 



चुनाव आयुक्त बोले- समय रहते पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात नहीं हुआ




चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने के आरोपों को लेकर बंगाल चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने कहा कि यह जिम्मेदारी जिला प्रशासन की थी कि चुनाव के दौरान भीड़ को कंट्रोल करें। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल बंगाल में समय रहते कंपनियां तैनात नहीं कर सका।



9,013 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया




8 जुलाई को पश्चिम बंगाल की 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर मतदान हुआ। बाकी 9,013 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया था। निर्विरोध चुने जाने वाले उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा 8,874 तृणमूल कांग्रेस से हैं। पंचायत चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को आएंगे।



बीजेपी ने की थी पंचायत चुनाव दोबार कराने की मांग




बीजेपी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बंगाल में पंचायत चुनाव दोबारा कराने की मांग की थी। अब चुनाव आयोग ने कई बूथों को चिह्नित करते हुए सोमवार को दोबारा वोटिंग कराने का फैसला किया है। इसके लिए तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। ये चुनाव केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में कराया जाएगा।




चुनावी हिंसा पर रिपोर्ट सौंपने दिल्ली पहुंचे राज्यपाल




बंगाल के राज्यपाल चुनावी हिंसा पर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस रविवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहां उनके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने और राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर एक रिपोर्ट सौंपने की संभावना है।




 


Voting again today 697 booths amidst heavy security force in Bengal Election Commission's decision after violenceBengal Panchayat Elections Mamta government under siege Re-polling at 697 booths on July 10 बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा में अब तक 37 की मौत घेरे में ममता सरकार 10 जुलाई को 697 बूथों पर फिर मतदान