विवादों में स्वरा: हिंदुत्व से तालिबान की तुलना पर भड़के यूजर्स, अरेस्ट की उठी मांग

author-image
एडिट
New Update
विवादों में स्वरा: हिंदुत्व से तालिबान की तुलना पर भड़के यूजर्स, अरेस्ट की उठी मांग

स्वरा भास्कर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहती है। ताजा मामला तालिबान को लेकर हैं। अफगानिस्तान में तालिबान पूरी तरह से काबिज हो चुका है। स्थिति भयावह है। इस मुद्दे पर स्वरा भास्कर ने हिंदुत्व की तुलना तालिबान से कर दी। जिसकी वजह से यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

स्वरा ने ट्वीट कर क्या लिखा

स्वरा भास्कर ने ट्वीट (Tweet) करते हुए लिखा,  हम हिंदुत्व के आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते और हम तालिबान के आतंकी हमले से टूट गए हैं और पूरी तरह से सदमें में हैं। हम तालिबान के आतंक से शांत नहीं हो सकते और हम सभी हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य पीड़िता या उत्पीड़क की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए। 

लोगों ने जमकर किया ट्रोल

स्वरा के ट्वीट के बाद, सोशल मीडिया(Social media) पर जमकर उनकी आलोचना हो रही है। लोगों के अंदर उनके इस ट्वीट (Tweet) के बाद उनके प्रति गुस्सा (Aggression) देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया साइट (Site) ट्विटर पर ट्रोल करने के साथ-साथ लोग उन्हें गिरफ्तार (Arrest) करने की मांग भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आईपीसी  (IPC) की धारा 295 ए के तहत जो भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा उसे कारावास की सजा हो सकती है जो कि 3 साल तक बढ़ाई जा सकती है।

Swara Bhaskar हिंदुत्व Afghanistan तालिबान गिरफ्तारी Taliban arrest swara स्वरा भास्कर अफगानिस्तान