बॉलीवुड पर रामदेव का बड़ा हमला, बोले- सलमान ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं, नशे की गिरफ्त में है फिल्म इंडस्ट्री

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
बॉलीवुड पर रामदेव का बड़ा हमला, बोले- सलमान ड्रग्स लेता है, आमिर का पता नहीं, नशे की गिरफ्त में है  फिल्म इंडस्ट्री

Moradabad. योगगुरु बाबा रामदेव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले बाबा रामदेव ने इस बार बॉलीवुड पर निशाना साधा है। योग गुरू ने दावा किया कि सलमान खान ड्रग्स लेते हैं और एक्ट्रेसेस का तो भगवान ही मालिक है। हालांकि उन्हें आमिर के ड्रग्स लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।  दरअसल बाबा रामदेव मुरादाबाद में आर्यवीर महासम्मेलन को मंच संबोधित कर रहे थे। इसी बीच बॉलीवुड पर तीखे आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स की चपेट में हैं। कई कलाकर ड्रग्स लेते है।  उन्होंने अपने भाषण में बॉलीवुड सितारों पर जमकर हमला बोला। रामदेव ने मंच से कहा कि नशे के चक्कर में शाहरुख खान का बेटा विदेशों तक चर्चित हो गया। 



जिन्ना पर भी तंज कसा



बाबा रामदेव ने मुस्लिम लीग के संस्थापक जिन्ना पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि इस्लाम में शराब का सेवन करना हराम है लेकिन जिन्ना दारू पीता था, वो मर गया..अच्छा हुआ। इस्लाम में शराब को लेकर सख्ती है, तो वहां बीड़ी-सिगरेट का नशा हावी हो गया है। आज पूरे देश में कोई पवित्र समाज है तो वो सिर्फ आर्य समाज है, जिसे मानने वाले किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते। उन्होंने बीड़ी, सिगरेट, शराब से आज ही तौबा करने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि मैंने कुंभ में चिलम छोड़ों अभियान चलाया। इसके बाद सैकड़ों साधुओं ने अपनी चिलम उनकी झोली में डाल दी। 



पहले बोले सलमान का बच्चा फिर शाहरुख का बताया



आर्यवीर महासम्मेलन में बाबा रामदेव ने मंच से पहले सलमान खान के बच्चे को ड्रग्स में पकड़े जाने की बात कही। बात में भूल सुधार करते हुए कहा कि शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स सेवन में पकड़ा गया था। बाबा रामदेव ने नशे पर वार करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। पहला हमला उन्होंने बॉलीवुड पर ही किया। कहा- बड़े-बड़े फिल्म स्टार ड्रग्स ले रहे हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री, बॉलीवुड नशे की गिरफ्त में है। आपने देखा होगा पिछले दिनों ड्रग्स लेते हुए सलमान खान का बेटा पकड़ा गया। वो जेल भी गया। बाबा रामदेव ने दो बार सलमान का नाम लिया, फिर आसपास के लोगों ने उन्हें करेक्ट किया कि वह सलमान नहीं शाहरुख का बेटा था। इसके बाद बाबा रामदेव ने कहा कि शाहरुख का बच्चा ड्रग्स लेते पकड़ा गया, सलमान भी ड्रग्स लेता है।



पूर्व में आमिर पर साधा था निशाना



वैसे यह पहली बार नहीं है जब रामदेव ने इस तरह बॉलीवुड या खान स्टार्स पर निशाना साधा हो। एक साल पहले जब एलोपैथी और आयुर्वेद के बीच झगड़ा हुआ तो रामदेव ने Aamir Khan के शो 'सत्यमेव जयते' का एक पुराना वीडियो शेयर किया था। तब उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'इन मेडिकल माफियाओं में हिम्म्त है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें।'



सुशांत के बहाने भी बॉलीवुड पर भड़के थे



इसके अलावा 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी बाबा रामदेव ने बॉलीवुड पर हमला बोला था। तब उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड के नशेड़ी लोगों ने मिलकर देश का बंटाधार कर दिया है। रामदेव ने तब अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान, आमिर और शाहरुख खान तक का नाम लेकर कहा था कि वह उनसे कहेंगे कि वो सुशांत और ड्रग्स के मामले पर चुप्पी तोड़ें और देश को ड्रग्स मुक्त बनाने में मदद करें।


सलमान पर ड्रग्स का आरोप Baba Ramdev रामदेव का सलमान पर हमला रामदेव का बॉलीवुड पर हमला ramdev targets salman khan  बाबा रामदेव Baba Ramdev attack on Bollywood Salman Khan
Advertisment