'देवों के देव महादेव' सीरियल में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहित रैना ने नए साल के पहले दिन गर्लफ्रेंड अदिति से शादी कर ली है। इस बात की जानकारी एक्टर ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर दी। इन तस्वीरों के साथ मोहित रैना ने एक लंबा पोस्ट भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही।
View this post on Instagram
A post shared by Mohit Raina (@merainna)
मोहित के मन की बात
मोहित ने इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी देते हुए लिखा है, प्यार किसी बाधा को नहीं जानता। ये सीमाओं को पार कर लेता है, बाड़ से छलांग लगाता है, दीवारों को पार कर पूरी आशाओं के साथ अपनी मंजिल पर पहुंचता है। आशा और परिवार के आशीर्वाद के साथ अब हम दो नहीं बल्कि एक हैं। इस नए सफर के लिए आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए। अदिति और मोहित।
'देवों के देव महादेव' सीरियल से लोगों के दिलों में बनाई जगह
वर्कफ्रंट की बात करें तो मोहित रैना ने टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' में भगवान शंकर के किरदार निभाकर सबके दिलों में बस गए। इसके अलावा वो बंदिनी,चेहरा और चक्रवर्ती अशोक सम्राट में नजर आए। एक्टर ने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान कायम की है। उन्होंने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल के साथ काम किया। मोहित रैना आखिरी बार फिल्म 'शिद्दत' में डायना पेंटी के साथ नजर आए थे।