MUMBAI.मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) कानूनी पचड़े में बुरी तरह फंसती जा रही है। उनकी मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने एक्ट्रेस को 215 करोड़ रुपए की वसूली के मामले में आरोपी बनाया था। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दायर की। चार्जशीट में लिखा है कि इस मामले में अब तक की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक्ट्रेस डॉयरेक्टली या इन डॉयरेक्टली ठगी की गई आय में शामिल हैं। इसी के साथ सुकेश के अपराधों को जानने के बाद भी जैकलीन उनसे महंगे तोफे लेती रहीं।
जैकलीन के लिए सुकेश ने श्रीलंका में खरीदा था घर
मनी लॉण्ड्रिंग केस में एक और खुलासा हुआ है। सुकेश ने जैकलीन के लिए श्रीलंका में एक घर भी खरीदा था। हालांकि वो कभी उस घर में गई नहीं है। बहरीन और मुंबई में भी एक-एक घर लेने के लिए सुकेश एडवांस दे चुका था। बता दें बहरीन में जैकलीन के माता-पिता रहते हैं।
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)
सितंबर को दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ
12 सितंबर को दिल्ली पुलिस भी एक्ट्रेस से पूछताछ करेगी। ईडी ने इस मामले में समन जारी किया था। जैकलीन को 26 सितंबर को दिल्ली की पटियाला अदालत में पेश होने के आदेश दिए है। जबकि 12 सितंबर को दिल्ली पुलिस उनसे इस मामले से जुड़ी चीजों के बारे में पूछताछ करेगी। ईडी ने अगस्त महीने के शुरुआत में जैकलीन के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।
चंद्रशेखर सुकेश से लिए करोड़ों के महंगे गिफ्ट
जानकारी के मुताबिक सुकेश और जैकलीन रिलेशनशिप में थे। जैकलीन ने सुकेश से करोड़ो रुपए के गिफ्ट्स लिए थे। बताया जाता है कि सुकेश ने उन्हें डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था। इस रिंग में J और S भी लिखा था। बता दें सुकेश ने एक्ट्रेस को एक एस्पुएला नाम का घोड़ा भी दिया था। गुच्ची (Gucci) के 3 डिजाइनर बैग, गुच्ची के 2 जिम वियर, लुई विटॉन (Louis Vuitton) के एक जोड़ी जूते, हीरे (Hero) की 2 जोड़ी बालियां और माणिक (Manik) का 1 ब्रेसलेट, 2 हेमीज (Hermes) ब्रेसलेट और 1 मिनी कूपर (Mini cooper) कार भी गिफ्ट की।
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)
जैकलीन ने दी सफाई
पीएमएलए ने जैकलीन के 7.27 करोड़ के फंड को अपराध की आय के मद्देनजर रखते हुए जब्त किया है। इस मामले पर 30 अगस्त को जैकलीन ने पीएमएलए को सफाई दी है। इसमें उन्होंने कहा है कि मेरे फिक्स्ड डिपॉजिट का किसी अपराध से कोई लेना-देना नहीं है।
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)