गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज, आलिया की दमदार एक्टिंग से भरपूर होगी फिल्म

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज, आलिया की दमदार एक्टिंग से भरपूर होगी फिल्म

संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।  फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी धाकड़ अंदाज में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उन्होंने मुंबई के डॉन रहे करीम लाला का किरदार निभाया है।



आलिया भट्ट का दिखा कड़क अंदाज: आलिया भट्ट की इस फिल्म का जब टीजर रिलीज हुआ था तो फैन्स को उन्होंने बतौर 'गंगूबाई' खुद को इंट्रोड्यूस कराया था। यह फिल्म 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है। इसे एस हुसैन जैदी ने लिखा है। कमाठीपुरा की एक उस साधारण लड़की की कहानी है, जिसके पास कोई च्वॉइस नहीं होती। किस्मत उसे जहां लेकर जाती है, वह वहीं चल पड़ती है। 



25 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म: फिल्म की रिलीज डेट कई बार टलने के बाद आखिरकार इसी महीने 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। थिएटर में आने के लगभग 4 हफ्ते बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज कर दिया जाएगा।


kamathipura kareemlala Trailer Release Gangubai Kathiawadi लेडी डॉन आलिया भट्ट माफिया डॉन अजय देवगन करीमलाला कमाठीपुरा Ajay Devgan रेड लाइट एरिया फिल्म रिलीज दमदार एक्टिंग ट्रेलर रिलीज Acting गंगूबाई काठियावाड़ी lady don