Mumbai. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth)को इनकम टैक्स विभाग ने सम्मानित किया है। रजनीकांत, तमिलनाडु के सबसे ज्यादा टैक्स भरने (Tamil Nadu's highest tax payers)वाले एक्टर हैं। इस बात की जानकारी उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को भी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स भरने के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
A post shared by Aishwaryaa Rajinikanth (@aishwaryarajini)
बेटी ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
रजनीकांत को साउथ में भगवान माना जाता है। वो साउथ के सबसे महंगे एक्टर है। रजनीकांत को तेलांगना गवर्नर की तरफ से सम्मानित किया, इसे उनकी बेटी ऐश्वर्या ने लिया। ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा-मुझे गर्व है कि मैं सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले शख्स की बेटी हूं। मेरे पापा को सम्मानित करने के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपका धन्यवाद।
अक्षय को भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा सम्मान पत्र
वहीं अक्षय फिल्मी इंडस्ट्री के हाईएस्ट टैक्सपेयर (Akshay became highest taxpayer of the film industry)बने हैं। एक्टर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ने 2022 में सबसे ज्यादा टैक्स पे करने पर सम्मानित किया है। इसकी कुछ फोटो इंटरनेट पर सामने आई है, जो जमकर वायरल हो रही है। अक्षय लगभग 5 सालों से लगातार टैक्स भरने के मामले में नंबर वन पोजीशन (number one position) पर हैं। फैंस अक्षय को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई (fans congragulate) दे रहे है।
रजनीकांत के अपकमिंग प्रोजेक्ट
अगर बात की जाए रजनीकांत के वर्कफ्रंट कि तो एक्टर जल्द ही नेलसन दिलीपकुमार की फिल्म 'जेलर' में नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के लिए रजनीकांत को 150 करोड़ रुपए की फीस मिल रही है। बता दें अब तक देश में इतनी फीस किसी भी एक्टर ने नहीं ली है।