New Update
/sootr/media/post_banners/c022598baf6ae46829577456f6cba096f0d598a2dbba4dab3737033ccfd477ce.jpeg)
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2 ) के फैंस के लिए गुड न्यूज है। लंबे समय से इस हॉरर कॉमेडी को देखने के लिए बेताब बैठे दर्शकों के लिए यह मेकर्स ने फिल्म को नई रिलीज डेट पर सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है।
Advertisment
मई की गर्मी में मचाएगी सिनेमाघर में तहलका: 'भूल भुलैया 2' 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं।फिल्म को भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई 'भूल भुलैया' का सीक्वल है।
View this post on Instagram
A post shared by T-Series (@tseries.official)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us