Oscar 2022: शॉर्टलिस्ट हुईं ये दो भारतीय फिल्में, OTT पर देख सकते हैं फिल्म

author-image
एडिट
New Update
Oscar 2022: शॉर्टलिस्ट हुईं ये दो भारतीय फिल्में, OTT पर देख सकते हैं फिल्म

ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में शामिल हुई 276 फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें भारत को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में फिल्मों में खुशखबरी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार के ऑस्कर की रेस में दो भारतीय फिल्में भी शामिल हो गई हैं। ऑस्कर नामांकन के लिए मतदान गुरुवार 27 जनवरी से शुरू होगा और 1 फरवरी तक चलेगा।



दो भारतीय फिल्म ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट: इस बार के ऑस्कर में भारतीय फिल्मों की शॉर्टलिस्ट में भी साउथ सिनेमा ने बाजी मारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की ओर से दी गई फिल्मों में से बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी लिस्ट में फिल्मों दो भारतीय फिल्मों को शामिल किया गया है। जिसमें मोहन लाल स्टारर एक्शन-एडवेंचर फिल्म मरक्कर और सूर्या स्टारर तमिल फिल्म जयभीम को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इन दोनों फिल्मों को आप ओटीटी पर देख सकते हैं।



27 मार्च को आयोजित होगा ऑस्कर अवॉर्ड: हर बार की तरह इस बार भी ऑस्कर लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 94 वें अकादमी पुरस्कार सामारोह 27 मार्च को आयोजित होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार ऑस्कर के लिए पात्र फिल्मों की लिस्ट में पिछले साल के मुकाबले कम फिल्मों को शामिल किया गया है, इससे पहले ऑस्कर पुरस्कार की में 366 फिल्मों ने कट बनाया था।


Oscar Awards ऑस्कर सबमिशन जयभीम मरक्कार भारतीय फिल्में ऑस्कर 2022 film shortlist Marakkar Jai Bhim Indian film Oscar 2022