MUMBAI: राखी ने फैंस के साथ किया प्रैंक, पेट के हिस्से में दो बलून्स लगाए आईं नजर, बोली-बाहुबली आने वाला है 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: राखी ने फैंस के साथ किया प्रैंक, पेट के हिस्से में दो बलून्स लगाए आईं नजर, बोली-बाहुबली आने वाला है 

Mumbai. सबके चेहरे पर मुस्कान लेकर आने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी वो अपने रिश्ते के लिए चर्चा में रहती है, कभी डांस परफॉर्मेंस (dance performance) से तो कभी राखी ऐसा कुछ फनी करती है कि उनके चर्चे होने लगते है। हाल ही में राखी ने अपने फैंस के साथ प्रैंक किया है। इसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी। ये ऐसा क्या प्रैंक था। आइए आपको बताते है...



मां बन गई राखी?



राखी अपने दोस्त के साथ जिम(Gym) से बाहर निकलती हैं। वो पेट के हिस्से में दो बलून्स लगाईं नजर आती हैं। इन बलून्स को राखी फ्लॉन्ट करती हैं और बोलती है कि वह 'प्रेग्नेंट'हो गई हैं। जल्द ही एक 'बाहूबली' को जन्म देंगी। राखी को ऐसा देख हर कोई हंस रहा है। 




View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



फैंस ने खिचवाई फैंस संग फोटो



राखी को ऐसा देख उनके फैंस फोटो क्लिक करवाकर उनके पास आते है। राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया (social media)पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ फैंस मजेदार कमेंट भी कर रहे है। वहीं फैंस का कहना है कि राखी ही ऐसी है, जो फनी करके लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकती है। 



बॉयफ्रेंड संग कर रही एन्जॉय



इन दिनों हमेशा राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी (boyfriend adil durani) के साथ स्पॉट होती है। दोनों की कई रोमांटिक फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते है। राखी और आदिल एक दूसरे को हमेशा स्पेशल फील करवाते रहते है। आदिल राखी से बहुत प्यार करता है। 


bollywoood adil durani सोशल मीडिया prank dance performance जिम राखी सावंत Gym Mumbai rakhi sawant boyfriend बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी बाहूबली प्रैंक डांस परफॉर्मेंस