/sootr/media/post_banners/81accc633909851125589c2475b5abdfd611b3c3b07cce2814a128e68c669399.jpeg)
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अपनी अगली फिल्म 'गहराइयां' को लेकर इस समय सुर्खियों में हैं। लंबे इंतजार के बाद गहराइयां का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें इन दोनों के बीच बहुत सारे बोल्ड सीन्स भी फिल्माए गए हैं और इन्हीं सीन्स पर अब दीपिका के पति रणवीर सिंह का रिएक्शन सामने आय ा है।
रणवीर ने ट्रेलर देख दिया ये रिएक्शन: 'गहराइयां' के ट्रेलर में सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण के कई किसिंग सीन्स हैं. दोनों की केमिस्ट्री के चर्चे भी हर तरफ हो रहे हैं. ऐसे में 'गहराइयां' का ट्रेलर देखने के बाद फैंस की तरह रणवीर सिंह भी बेहद उत्साहित हो गए हैं. रणवीर, पत्नी दीपिका की फिल्म का ट्रेलर देख खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भर-भरकर दीपिका और फिल्म की कास्ट और क्रू की तारीफ कर डाली है।
दीपिका को टैग कर लिखी ये बात: रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मूडी, सेक्सी और इंटेंस, डोमेस्टिक नोअर? मुझे भी साइन कर लो। आप सभी मेरे फेवरेट हो शकुन बत्रा, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा, नसीर द लीजेंड और मेरी बेबी गर्ल आप बिल्कुल फैजीलिअन बॉक्स की तरह दिख रही हो।"
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)