MUMBAI: रिया चक्रवर्ती का आज 30वां जन्मदिन, फिल्मी करियर में नहीं मिली कुछ खास सफलता

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: रिया चक्रवर्ती का आज 30वां जन्मदिन, फिल्मी करियर में नहीं मिली कुछ खास सफलता

MUMBAI. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), ये नाम बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से बहुत ही कम लोगों ने सुना होगा। लेकिन एक्टर की मौत के बाद ये नाम गली-गली में छा गया कि आखिर रिया है कौन। आज यानी  1 जुलाई को रिया चक्रवर्ती अपना 30वां  जन्मदिन (Rhea Chakraborty Birthday)मना रही हैं। उनके इस खास दिन पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक शुमकामनाएं दे रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)



यहां हुआ था जन्म



रिया का जन्म 1 जुलाई 1992 को बेंगलुरु(Bangalore) में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2009 में छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो 'टीवीएस स्कूटी तीन दीवा'(TVS Scooty Teen Diva) से की थी। इसके बाद वे तेलुगु फिल्म तुनेगा-तुनेगा में नजर आई। इसके बाद 2013 फिल्म मेरे डेड की मारुती से अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू किया। 2014 में फिल्म 'सोनाली केबल' में भी रिया नजर आई थी। लेकिन उनकी कोई भी फिल्म कमाल नहीं कर पाई।  




View this post on Instagram

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)



2019 से कर रही थी सुशांत को डेट



जानकारी के मुताबिक रिया 2019 से सुशांत को डेट कर रही थी।  2020 में सुशांत ने सुसाइड कर लिया था। इसके बाद जब सुशांत का नाम ड्रग्स केस में आया था, तब रिया को भी कई आरोपों को सामना करना पड़ा था। सुशांत के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था।




View this post on Instagram

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)



रिया की फुस हुई फिल्में



रिया अभी तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। लेकिन उनकी सारी फिल्में फ्लॉप हुई है। आज तक वे एक भी हिट नहीं दे पाई है। इसमें फिल्म बैंक चोर,जलेबी समेत कई अन्य शामिल है। 




View this post on Instagram

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)


sushant singh rajput जन्मदिन celebration बेंगलुरु Rhea Chakraborty Mumbai Rhea Chakraborty Birthday Bollywood Bangalore birthday सुशांत सिंह राजपूत रिया चक्रवर्ती