क्या अरबाज के बाद सोहेल खान की शादी भी टूटेगी, जानें सच

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
क्या अरबाज के बाद सोहेल खान की शादी भी टूटेगी, जानें सच

Mumbai. बॉलीवुड के स्टार सलमान खान (Salman Khan) के परिवार से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। खबरें हैं कि खान के छोटे भाई यानी सोहेल खान (Sohail Khan) और उनकी पत्नी सीमा खान (Seema Khan)तलाक (divorce) ले रहे हैं। दोनों ने 24 साल तक साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि दोनों ने इस बात का अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट (official announcement) नहीं किया है। सलमान  के परिवार का ये दूसरा डिवोर्स है। इससे पहले अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी अलग हो चुके हैं। 



कोर्ट में डाली अर्जी

 



खबरों की मानें तो सोहेल और सीमा ने मुंबई (mumbai) के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली है। दोनों को 13 मई (शुक्रवार) को फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया। सूत्रों के मुताबिक, सोहेल और सीमा कोर्ट से अलग-अलग निकले थे। उन्होंने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया है। दोनों के डिवोर्स की खबर सुनकर फैंस काफी दुखी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने रिश्ते को खत्म करने का तो फैसला ले लिया है, लेकिन उनकी दोस्ती कायम है। 



कब की थी शादी?



सीमा और सोहेल की शादी (Marriage) 1998 में हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम योहान (Yohan ) और निर्वाण (Nirvana) हैं। इससे पहले 2017 में भी सोहेल और सीमा के तलाक लेने की खबरें सामने आई थीं। यहां तक कि नेटफ्लिक्स शो 'द फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में अलग-अलग देखा था। इसके बाद से ये अफवाहें थी कि दोनों अब एक-साथ नहीं रहते।


Seema Khan Sohail Khan मलाइका अरोड़ा Arbaaz Khan Malaika Arora सलमान खान Bollywood Salman Khan Mumbai मुंबई कोर्ट सीमा खान ऑफिशियल अनाउंसमेंट तलाक अरबाज खान सोहेल खान divorce mumbai court official announcement