Hisar. हरियाणा की BJP नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट (TikTok Star Sonali Phogat) की 23 अगस्त (मंगलवार) को मौत हो गई थी। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम होने के बाद 26 अगस्त (शुक्रवार) को हिसार में सोनाली का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोनाली का पार्थिव शरीर सुबह 9 बजे अंतिम दर्शन के लिए उनके ढंढूर फार्म हाउस लाया जाएगा। फार्म हाउस से 11 बजे सोनाली की अंतिम यात्रा ऋषि नगर श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
A post shared by Sonaliiphogat (@sonali_phogat_official)
गोवा के एक रिजॉर्ट में मृत मिली थीं सोनाली फोगाट
ढंढूर फार्म हाउस में गुरुवार शाम को ही घास वगैरह काटकर अंतिम दर्शन के लिए बॉडी रखने की जगह तैयार कर ली गई। खबरें है कि सोनाली के अंतिम संस्कार में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। बता दें सोनाली 23 अगस्त की सुबह गोवा के एक रिजॉर्ट में मृत मिली थीं। शुरुआत में माना जा रहा था कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला उलझ गया है। सोनाली के शरीर में चोट के कई निशान आए है। सोनाली के परिजनों का आरोप है कि किसी ने उसकी हत्या की है।
सोनाली के शरीर पर मिले चोट के निशान
गोवा में 25 अगस्त को सोनाली का पोस्टमॉर्टम किया गया। बताया जा रहा है कि ये पोस्टमॉर्टम 4 घंटे से लंबा चला। इसमें सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। ये निशान किसी नुकीली चीज के बताए जा रहे हैं। उनके शरीर में गुम चोट के निशान है। दावा किया जा रहा है कि ये चोट किसी लाठी-डंडे से मारी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद सोनाली की बॉडी उनके परिजनों को सौंप दी गई।
A post shared by Sonaliiphogat (@sonali_phogat_official)
सोनाली केस में 2 अरेस्ट
सोनाली की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने 25 अगस्त को PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर वासी को गिरफ्तार कर लिया है। IPC की धारा 302 के तहत यह केस सोनाली का पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद दर्ज किया गया। गोवा पुलिस सुधीर और सुखविंदर को आज कोर्ट में पेश करेगी।
CM बोले- परिवार लिखित में दे तो सोनाली की होगी CBI जांच
सोनाली की मौत पर हरियाणा के CM मनोहर लाल ने कहा है कि अगर सोनाली की फैमिली लिखित में CBI जांच की मांग करेगी तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है और वो मामले की जांच जरूर करवाएंगे। वहीं सोनाली के परिजनों का कहना है कि गोवा पुलिस की इन्वेस्टिगेशन पर उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं है।
A post shared by Sonaliiphogat (@sonali_phogat_official)
2019 में बीजेपी के टिकट पर सोनाली ने विधानसभा चुनाव लड़ा था
सोनाली (42) का हार्ट अटैक से निधन हो गया। सोनाली को गोवा में 22 अगस्त की रात दिल का दौरा पड़ा था। सोनाली ने 2019 में बीजेपी के टिकट पर आदमपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान सोनाली टिकटॉक पर अपने वीडियोज के लिए भी काफी मशहूर हुई थीं। बताया जा रहा है कि वे बीजेपी के नेताओं के साथ गोवा में थीं। मौत से कुछ समय पहले सोनाली ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। साथ ही उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल दी थी। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन फिलहाल उनकी मौत की वजह की पुष्टि करने में जुटा है।
A post shared by Sonaliiphogat (@sonali_phogat_official)