कोरोना के कारण कई बार रिलीज से पोस्टपोन हुई एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। बड़े बजट वाली यह फिल्म बॉक्सऑफिस कलेक्शन के लिहाज से मेकर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि मेकर्स इसकी रिलीज के लिए सही दिन की तलाश में थे।
25 मार्च को रिलीज होगी फिल्म: जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर यह फिल्म 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कोविड-19 की वजह से पहले तो फिल्म के बनने में देरी हुई। इसे जनवरी के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की वजह से इसे टाल दिया गया। फिल्म को जिस स्केल पर बनाया गया है उसे ओटीटी पर एंजॉय नहीं किया जा सकता था।
— RRR Movie (@RRRMovie) January 31, 2022
कई भाषाओं में होगी रिलीज: ‘बाहुबली‘ फेम राजामौली की इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदे हैं। यही वजह है कि फिल्म के नॉर्थ इंडियन राइट्स 140 करोड़ में बिके हैं। फिल्म की कहानी दो स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है। ‘आरआरआर‘ को हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।