MUMBAI: विलेन का किरदार निभाने वाले प्राण की है आज पुण्यतिथि,जानें उनकी जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्से

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: विलेन का किरदार निभाने वाले प्राण की है आज पुण्यतिथि,जानें उनकी जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्से

Mumbai. 12 जुलाई को अभिनेता प्राण (Pran)की पुण्यतिथि (death anniversary) है। आज भले ही प्राण हमारे बीच न रहे हो लेकिन उनकी एक्टिंग(Acting) और डायलॉग (dialogue) आज भी उनके फैंस को याद हैं। 1940 से लेकर 1990 तक उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में दी। इसमें तुम जियो हजार साल,जय हिन्द,जंजीर, बदमाश,गुड़िया,सलमा पे दिल गया है,लव कुश,तेरे मेरे सपने,साजन की बाहों में,भाग्यवान,हम हैं बेमिसाल (Hum Hain Bemisaal),अ लव स्टोरी,गुरुदेव,चन्द्रमुखी,आजा मेरी जान,इसी का नाम जिंदगी समेत कई अन्य फिल्में शामिल है। उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ पंजाबी  फिल्मों में भी काम किया है। 





यहां हुआ था जन्म





प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम केवल कृष्ण सिकंद (Keval krishna sikand) था और वो एक सिविल इंजीनियर थे। प्राण के तीन भाई और तीन बहनें थीं। बताया जाता है कि प्राण का असली नाम किशन सिकंद है। वो बच्चन से फोटोग्राफर बनना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाया।





विलेन के किरदार से जीता फैंस का दिल





प्राण ने फिल्म खानदान (khandan) से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। ये फिल्म 1942 में रिलीज हुई थी। प्राण 22 फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आए है। ये रोल प्ले करके उन्होंने फैंस से खूब वाहवाही बंटोरी। 





इस साल हुई थी शादी





प्राण 18 अप्रैल 1945 को शुक्ला आहलुवालिया (Shukla Ahluwalia)से शादी के बंधन में बंधे थे।  उनके तीन बच्चे हैं, जिनका नाम अरविंद,सुनील और पिंकी है। 





इन अवार्ड से किया जा चुका है सम्मानित





प्राण लगभग 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है। उन्हें 3 बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्टर का पुरस्कार मिला। 1997 में  फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट (Filmfare Life Time Achievement)से सम्मानित किया गया। 2001 में पद्म भूषण से नवाजा गया । इसके साथ उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। 





कैसे हुआ था निधन





प्राण अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में काफी कमजोर हो चले थे।  1997 में वो व्हीएल चेयर के सहारे जीने लगे थे। टाइम के साथ उनकी स्थिति और ज्यादा खराब होने लगी। 2013 में प्राण का 93 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जाता है कि प्राण का निधन हार्ट अटैक (heart attack) आने की वजह से हुआ था। 



हार्ट अटैक Heart Attack Bollywood Mumbai death anniversary पुण्यतिथि dialogue Pran Acting Hum Hain Bemisaal Shukla Ahluwalia Filmfare Life Time Achievement प्राण हम हैं बेमिसाल शुक्ला आहलुवालिया फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट