'The Kapil Sharma' फेम सुमोना चक्रवर्ती का आज है जन्मदिन, महज 10 साल की उम्र में शुरु किया था करियर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
'The Kapil Sharma' फेम सुमोना चक्रवर्ती का आज है जन्मदिन, महज 10 साल की उम्र में शुरु किया था करियर

Mumbai. मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा (comedy show The Kapil Sharma) से पॉपुर हुई  सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) आज यानी 24 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट(Sumona Chakraborty celebrating birthday) कर रही हैं। उनके इस खास दिन पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे है। आज सुमोना ने भले ही बड़ा नाम हासिल किया हो लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। उनकी लाइफ काफी स्ट्रगल भरी रही है। उन्होंने महज 10 साल की उम्र में काम करना शुरु कर दिया था। इन दिनों सुमोना अपने शो द कपिल शर्मा शो की टीम के साथ वर्ल्ड टूर पर हैं।  



इस फिल्म से की करियर की शुरुआत



सुमोना का जन्म 24 जून 1986 को लखनऊ( lucknow) में हुआ था। वे बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके करियर की शुरुआत आमिर खान (Aamir Khan)और मनीषा कोईराला (Manisha Koirala) स्टारर फिल्म 'मन' से की थी। इस फिल्म में सुमोना की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। 




View this post on Instagram

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti)



गाड़ियों की हैं शौकीन



जानकारी के मुताबिक, सुमोना को महंगी गाड़ियों का बहुत शौक है। फिलहाल उनके पास फरारी और मर्सेडीज कारें हैं। 



शो में इतने साल से कर रही काम 



सुमोना पिछले 10 सालों से द कपिल शर्मा शो में नजर आ रही है।  शो पर सुमोना ‘सरला’ के रोल में नजर आ चुकी है। इन दिनों एक्ट्रेस शो की टीम के साथ वर्ल्ड टूर (world tour)पर गई है। इस शो से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली है। फैंस उन्हें देखना बेहद पसंद करते है। इस शो की वजह से सुमोना को एक टेलीविजन अवॉर्ड भी मिल चुका है। 




View this post on Instagram

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti)



इन शो में आ चुकी हैं नजर



सुमोना कई  फिल्मों और सीरियल्स में नजर आ चुकी है। इसमें बड़े अच्छे लगते हैं,डिटेक्टिव डॉल,सुन यार चिल मार (sunn yaar chill maar),कस्तूरी,एक थी नायक और 'कसम से समेत कई अन्य सीरियल्स शामिल है। इसके अलावा वे सलमान खान की फिल्म किक,रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और प्रियंका स्टारर फिल्म बर्फी और फिल्म 'फिर से'में  नजर आ चुकी है। 




View this post on Instagram

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti)



इस बीमारी से जूझ रही है एक्ट्रेस



सुमोना एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। वे स्टेज-4 एंडोमेट्रियोसिस(endometriosis)से जूझ रही हैं। सुमोना ने बताया था कि इस बीमार के चलते उन्हें काफी मुश्किलों और दर्द को झेलना पड़ता है।




View this post on Instagram

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti)




comedy show The Kapil Sharma द कपिल शर्मा Aamir Khan Lucknow Bollywood Mumbai बर्थडे सेलिब्रेट लखनऊ सुमोना चक्रवर्ती Manisha Koirala Sumona Chakraborty celebrating birthday Sumona Chakraborty