Mumbai. जॉनी डेप (Johnny Depp) और एम्बर हर्ड(Amber Heard) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप के खिलाफ घरेलू हिंसा(domestic violence) का मामला दर्ज करावाया था। इसके बाद जॉनी डेप ने अम्बर हर्ड पर मानहानि केस(defamation case) दर्ज कराया। एम्बर हर्ड ने अपनी पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ दुर्व्यवहार के मानहानिकारक दावे किए थे। इसकी सुनवाई कुछ समय से चल रही थी। ये फैसला जॉनी डेप के पक्ष में आया था। इससे बाद जज ने एम्बर को 10 मिलियन डॉलर यानी 78 करोड़ रुपए का मुआवजा जॉनी डेप को देने का आदेश दिया था। जबकि जॉनी डेप को भी 2 मिलियन डॉलर (करीब 15.5 करोड़ रुपए) का हर्जाना भरने की बात कही गई थी। अब इस मामले में कोर्ट (Court) ने लिखित आदेश(Johnny-Amber case written order) देकर दोनों को मुआवजे की राशि जल्द भरने के आदेश दिए है।
आदेश में ये लिखा
इस मामसे में जज ने ऑफिशियली एक पत्र जारी कर मुआवजे की रकम देने की घोषणा की है। उन्होंने अपने आदेश में लिखा कि दोनों अपनी-अपनी रकम जल्द से जल्द भरें। एम्बर को 10 मिलियन डॉलर देने की बात कही हई है। जबकि जॉनी को 2 मिलियन डॉलर का हर्जाना भरने की बात कही गई थी।
डिस्काउंट स्टोर पर स्पॉट हुई थीं एम्बर
कुछ समय पहले एम्बर टीजे मैक्स स्टोर पर स्पॉट हुई थीं। बताया जा रहा है कि ये स्टोर एक डिस्काउंट स्टोर है और यहां सस्ते में कपड़े मिलते हैं। हालांकि ये बात साफ नहीं है कि एम्बर ने इस स्टोर से कपड़े लिए हैं या नहीं।
डेप,एम्बर से नहीं लेंगे मुआवजा
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक डेप की वकील ने कहा था कि अगर हर्ड कोर्ट के फैसले को और नहीं घसीटती हैं तो वे एम्बर से मुआवजा नहीं लेंगे। आगे उन्होंने बताया कि मानहानि का मुकदमा कभी भी पैसों के लिए था ही नहीं। ये केस हमेशा जॉनी की खोई हुई इज्जत (Johnny Reputation) के लिए था। अगर एम्बर हर्ड इस केस को और नहीं घसीटती हैं तो हो सकता है जॉनी मुआवजे की रकम ना लें।
ये था मसला
एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप के खिलाफ घरेलू हिंसा(domestic violence) का मामला दर्ज करावाया था। इसके बाद जॉनी डेप ने अम्बर हर्ड पर मानहानि केस(defamation case) दर्ज कराया। एम्बर हर्ड ने अपनी पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ दुर्व्यवहार के मानहानिकारक दावे किए थे। इसकी सुनवाई कुछ समय से चल रही थी। हालांकि 1 जून बुधवार को इसका फैसला अदालत ने सुना दिया है। इसमें जॉनी डेप की जीत हुई है। अदालत का फैसला आने के बाद एम्बर हर्ड ने कहा कि जूरी के इस फैसले से मैं निराशा महसूस कर रही हूं और दुखी हूं। मेरा दिल पूरी तरह से टूट गया है। जबकि जॉनी डेप का कहना है कि जूरी के इस फैसले ने मुझे मेरी जिंदगी वापस दे दी है।