कमल हासन की ये फिल्म टॉप ट्रेंडिंग में, इन फिल्मों को देगी कड़ी टक्कर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

कमल हासन की ये फिल्म टॉप ट्रेंडिंग में, इन फिल्मों को देगी कड़ी टक्कर

Mumbai. साउथ के सुपरस्टार और फिल्ममेकर कमल हासन (Kamal Haasan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम'(Vikram)को लेकर लगातार सुर्खियों में है। इंडियन सिनेमा की लिस्ट में ये फिल्म टॉप(top)पर चल रही है। फैंस इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। सूत्रों के मुताबिक  'विक्रम' में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के तीन बड़े एक्टर्स (actors) एक साथ दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज(Lokesh Kanagaraj)ने किया है। जबकि कमल हासन के राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले ये फिल्म बनी है। फिल्म में भरपूर एक्शस (action) सीन्स देखने को मिलेंगे। 



इस दिन होगी रिलीज



फिल्म 'विक्रम'सिनेमाघरों में 3मई 2022 को रिलीज होगी। बता दें इसी दिन अक्षय कुमार(Akshay kumar) की फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) रिलीज (release)होगी। हाल ही में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि सर्वाधिक मोस्ट अवेटिड फिल्मों की लिस्ट में सुपरस्टार कमल हासन की 'विक्रम' नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। बता दें कमल पूरे 4 साल बाद विक्रम से थिएटर में लौट रहे हैं।



ये आएंगे नजर



फिल्म में फहाद फाजिल (Fahad Fazil), नारायण, कालिदास जयराम (Kalidas Jayaram), गायत्री शंकर (Gayatri Shankar) और चेंबन विनोद समेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। जबकि फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। 



हिंदी-साउथ सिनेमा में चल रहे विवाद पर बोले कमल हासन



कुछ समय से हिंदी और साउथ सिनेमा में चल रहे विवाद पर कमल हासन का कहना है कि मैंने हमेशा खुद को एक इंडियन  के रूप में देखा है और अपने इलाके को पूरे देश के रूप में देखा है। मैं कहीं भी रह सकता हूं और हर जगह सहज हूं। 




पृथ्वीराज एक्टर्स सुपरस्टार अक्षय कुमार release actors कमल हासन Prithviraj Bollywood विक्रम Mumbai Akshay Kumar Vikram Kamal Haasan