BHOPAL. कई टीवी शो में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरने वाली इंदौर की चाइल्ड आर्टिस्ट कुरांगी विजयश्री नागराज जल्दी ही नए टीवी सीरियल 'सुहागन' में नजर आने वाली है। कुरांगी इन दिनों भोपाल में इसी शो की शूटिंग में व्यस्त है। कुरांगी कई फिल्म, एड शूट में काम कर चुकी है। वहीं बीते दिनों वह फिल्म लुका-छिपी-2 का भी वह हिस्सा बनी है। कुरांगी एक बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती है। सुहागन शो की शुरुआत 2 मई से हो रही है। आइए जानते है इस चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में…
इंदौर की रहने वाली है कुरांगी
इंदौर की रहने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट कुरांगी नागराज 9 साल की है। कुरांगी राऊ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में पांचवी क्लास में पढ़ाई करती है। कुरांगी साढ़े तीन साल की छोटी की उम्र से ही अभिनय के क्षेत्र में काम कर रही हैं। नर्सरी क्लास में जब कुरांगी ने स्कूल के प्ले में अभिनय किया तो प्रिंसिपल ने कुरांगी के माता-पिता एडवोकेट रजनी- डॉ. गौतम नागराज को कुरांगी को एक्टिंग की फील्ड आगे बढ़ाने की सलाह दी।
कई फिल्मों में की एक्टिंग
कुरांगी लगातार एक्टिंग की फील्ड में आगे बढ़ रही है। कुछ समय पहले इंदौर में विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म लुकाछिपी-2 की शूटिंग हुई थी। इस फिल्म में कुरांगी ने सुषमा यादव का किरदार निभाया है। फिल्म में वह शारिब हाशमी दरोगा सिंह यादव की बेटी की भूमिका में हैं।
टीवी सीरियल में नजर आएंगी कुरांगी
कुरांगी के पिता डॉ. गौतम नागराज ने बताया कि 2 मई को टीवी शो पर आने वाले सुहागन सीरियल की शुरुआत होने जा रही है। इसमें कुरांगी और आकृति शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसमें पायल नाम की बच्ची का रोल कुरांगी निभा रही है।
ये है सीरियल की कहानी
सुहागन शो की कहानी बिंदिया के इर्द-गिर्द घूमेगी जो अपनी छोटी बहन पायल के साथ अपनी बुआ और अपने पति के घर में रहती है। एक गांव में स्थित, बिंदिया को नई चीजों को आजमाने में मजा आता है, हालांकि, उस पर उसकी मौसी द्वारा पहले से ही कई घरेलू कामों का बोझ डाल दिया जाता है। उसे बिना किसी शिकायत के अकेले अपने सारे कपड़े धोते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, उसकी छोटी बहन अलग है और उसे अपनी चाची को चिढ़ाने में इतना मजा आता है, जो उन्हें बस डांटती रहती है।