/sootr/media/media_files/SBPapYTqUWmyOs19wXEV.jpg)
जुलाई का महीना OTT के दर्शकों के लिए बड़ा खास रहा है। एक ओर जहां लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को 'मिर्जापुर 3' की सौगात मिली, वहीं अब इस हफ्ते (15 जुलाई से 21 जुलाई) मानव कौल, 'पंयाचत' वाले फैसल मलिक और तिलोत्तमा शोम की 'त्रिभुवन मिश्रा CA टॉपर' आ रही है।
सिनेमाघरों में इस हफ्ते विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी अपनी 'बैड न्यूज' लेकर आ रहे हैं। वहीं OTT के दर्शकों के लिए पॉपुलर वेब सीरीज 'कोबरा काई' का फाइनल सीजन आ रहा है। यही नहीं, इसके अलावा के-ड्रामा 'मास्टर ऑफ द हाउस' समेत कुल 10 फिल्में और सीरीज फुल टू मनोरंजन करने की तैयारी में हैं।
इस हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही फिल्म और सीरीज-
1. त्रिभुवन मिश्रा CA टॉपर (18 जुलाई)
/sootr/media/post_attachments/5d43ffdec0c9efdc27fd94f7cdb680da22905f9584e47fe5dd08e4eb40f53283.jpg)
Tribhuvan Mishra CA Topper में मानव कौल मुख्य किरदार में हैं। वह एक शीर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट के रोल में हैं। वह एक विवाहित पुरुष ही नहीं, बल्कि दो बच्चों के पिता हैं। लेकिन अपने कर्ज चुकाने के लिए वह एक एस्कॉर्ट बन जाते हैं।
एक साधारण कहानी के रूप में शुरू होने वाली यह सीरीज तब अजीब मोड़ लेती है, जब पता चलता है कि उनकी एक क्लाइंट असल में एक अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर की बीवी है। जैसे-जैसे वह खुद को बचाने के तरीकों की तलाश करता है, परेशानी और बढ़ जाती है।
त्रिभुवन की इस कहानी में कॉमेडी तो है ही, थ्रिल और भरपूर ड्रामा भी है। सीरीज में शुभ्रज्योति बारात, श्वेता बसु प्रसाद, तिलोत्तमा शोम, सुमित गुलाटी और नरेश गोसाईं भी हैं। यह सीरीज Netflix पर 18 जुलाई को रिलीज होगी।
2. आडुजीवितम- द गोट लाइफ (19 जुलाई)
/sootr/media/post_attachments/961580bc532c8e9b75c30e08bdfd856f1a06818841f54e46f168e2574029c1ee.jpg)
ब्लेसी के डायरेक्शन में बनी Aadujeevitham- The Goat Life एक शानदार सर्वाइवल थ्रिलर-ड्रामा है। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन हैं और उनका ट्रांसफॉर्मेशन होश उड़ाने वाला है। यह फिल्म केरल के मोहम्मद नजीब की असल जिंदगी की कहानी पर बनी है।
नजीब परिवार के लिए पैसा कमाने के लिए सऊदी अरब गए थे। लेकिन वहां खुद को एक चरवाहे के तौर पर एक कैम्प में फंस हुआ पाते हैं। तीन साल तक यातनाओं, गोलीबारी और रेत के समंदर में बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने के बार नजीब जिंदा अपने घर लौटे।
'आडुजीवितम- द गोट लाइफ' इसी साल मार्च महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर 19 जुलाई को स्ट्रीम होगी।
3. नागेंद्रन का हनीमून (19 जुलाई)
/sootr/media/post_attachments/318b1c591d18f3f7761125d1004f8dd6d4095c93d32f819b9b3913466351a341.jpeg)
Nagendran’s Honeymoons एक रोमांटिक मलयालम कॉमेडी सीरीज है, जिसमें सूरज वेंजरामूडू मुख्य भूमिका में हैं। यह सीरीज नागेंद्रन नाम के एक आलसी व्यक्ति की कहानी है, जो खाड़ी देश जाने का सपना देखता है।
अपने सपने को पूरा करने के लिए पैसे जुटाने के लिए वह एक प्लान बनाता है। उसका प्लान है कि वह शादी करेग और दहेज लेगा। लेकिन कहानी इस दौरान मजेदार मोड़ लेती है। यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म Disney + Hotstar पर 19 जुलाई को रिलीज होगी।
4. द ग्रीन ग्लव गैंग सीजन 2 (17 जुलाई)
/sootr/media/post_attachments/dmtalkies.com/wp-content/uploads/2024/07/The-Green-Glove-Gang-Season-1-Recap-Kinga-alicja-and-zuza.jpg?resize=696%2C389&ssl=1)
The Green Glove Gang season 2 साल 2022 में आई पोलिश वेब सीरीज, 'द ग्रीन ग्लव गैंग' का सीक्वल है। इस नए सीजन में जुजा, किंगा और एलिजा की वापसी हुई है। तीनों अब चोरी के दस्ताने छोड़कर पहाड़ों में छिपे हुए हैं। हालांकि, उनके इस रिटायरमेंट में तब खलल मचती है, जब जुजा का बेटा एक कुख्यात गैंगस्टर से उलझ जाता है। यह सीरीज 17 जुलाई को Netflix पर रिलीज होगी।
5. कोबरा काई सीजन 6 पार्ट1 (18 जुलाई)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Cobra-Kai-season-6-Daniel-LaRusso-Johnny-Lawrence-Chozen-1024x683.webp)
मशहूर वेब सीरीज Cobra Kai अब अपने आखिरी season 6 में पहुंच चुका है। इस आखिरी सीजन के तीन पार्ट आने वाले हैं, जिसमें से Part 1 इस हफ्ते रिलीज हो रहा है। डैनियल लारूसो और जॉनी लॉरेंस अपने छात्रों को सेकाई ताइकाई में अंतिम लड़ाई के लिए तैयार करता है।
जॉन क्रेज़ बदला लेने के लिए फिर से सामने आता है। जेल से रिहा होने के बाद क्रेज़ का लक्ष्य वैश्विक स्तर पर कोबरा काई के प्रभुत्व को फिर से पाना है। दूसरी ओर, पिछले सीजन में अपनी हार के बावजूद टेरी सिल्वर की वापसी का खतरा भी मंडरा रहा है। यह सीरीज 18 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी।
6. मास्टर ऑफ द हाउस (18 जुलाई)
/sootr/media/post_attachments/bbb680e6a8eb379c0dc7ab3ae6b2d1c6bd8e53bc6ef8cc6049c899c2c2c06e84.jpg?r=d30)
के-ड्रामा के चहेतों के लिए इस हफ्ते Master of the House रिलीज हो रही है। यह महत्वाकांक्षा, वफादारी और विश्वासघात की कहानी है। इसकी शुरुआत रूंगरोज की मौत से होती है, जो एक बिजनसमैन है। उसने हाल ही में अपनी नौकरानी कैमूक से शादी की है।
उसकी इस मौत से उसके अरबों के डायमंड बिजनस एम्पायर पर खतरा मंडराने लगता है। हर कोई इस बिजनस पर कंट्रोल के लिए अपनी बिसात लड़ा रहा है। लेकिन साथ ही कहानी में एक ट्विस्ट ये भी आखिर रूंगरोज की मौत हुई कैसे? यह सीरीज 18 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो रही है।
7. माई स्पाई: द इटरनल सिटी (18 जुलाई)
/sootr/media/post_attachments/wordpress/wp-content/uploads/2023/02/dave-baustista-as-jj-and-chloe-coleman-as-sophie-walking-in-front-of-flames-in-my-spy.jpg)
साल 2020 की 'My Spy' का रोमांचक सीक्वल, 'The Eternal City' इस हफ्ते रिलीज हो रही है। कहानी सीआईए ऑपरेटिव जेजे (डेव बॉतिस्ता) और उसकी युवा साथी सोफी (क्लो कोलमैन) को फिर से साथ लाती है। इस बार, सोफी अपने हाई स्कूल के गायकों की इटली यात्रा पर साथ चलने के लिए जेजे को मनाती है।
आगे की कहानी में दोनों खुद को सीआईए प्रमुख डेविड किम और उनके बेटे कोलिन को निशाना बनाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी साजिश में उलझा हुआ पाते हैं। यह सीरीज 18 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज होगी।
8. आई.एस.एस. (19 जुलाई)
/sootr/media/media_files/TawdqzXOJq6ropC8mqdn.jpg)
I.S.S. की कहानी में अंतरिक्ष की दुनिया है, जहां निकट भविष्य के खतरे हैं। पृथ्वी पर परमाणु युद्ध छिड़ने के कारण अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अमेरिकी और रूसी अंतरिक्ष यात्रियों के बीच तनाव बढ़ गया है।
अमेरिकी और रूसी दोनों सरकारें अपने-अपने अंतरिक्ष यात्रियों को किसी भी तरह से स्टेशन पर नियंत्रण करने का आदेश देती हैं। नतीजा यह होता है कि स्टेशन का मिलनसार माहौल अब संदेह और संघर्ष में बदल जाता है। यह फिल्म 19 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म Jio Cinema पर रिलीज होगी।
9. फाइंड मी फॉलिंग (19 जुलाई)
/sootr/media/post_attachments/f7e0a873a72e0e00fa8a87b529c26860a31b4484ee0f0f319a4d417975d9e3bf.webp?r=901)
Find Me Falling एक मजेदार रोमांटिक कॉमेडी है। इसमें हैरी कॉनिक जूनियर ने जॉन ऑलमैन की भूमिका निभाई है, जो एक बूढ़ा रॉक स्टार है और अपने संगीत की घटती लोकप्रियता और अपने कमबैक एल्बम के फ्लॉप होने के कारण चिंता में डूबा हुआ है।
वह एक नई शुरुआत की तलाश में जॉन साइप्रस के एक द्वीप पर चट्टान के किनारे घर में जाता है। लेकिन शांति के लिए वहां पहुंचे जॉन का सामना कुछ बिन बुलाए मेहमानों से होता है। उनमें से एक उसकी एक्स गर्लफ्रेंड सिया है। सिया का किरदार अग्नि स्कॉट ने निभाया है। यह फिल्म 19 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होने वाली है।
10. स्वीट होम सीजन 3 (19 जुलाई)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/sites/6/2023/12/13155526/untitled-design-2023-12-13t113129-105.jpeg)
Sweet Home season 3 में, मनुष्यों, राक्षसों और नवमानवों के बीच का तनाव अपने चरम पर पहुंचने वाला है। यह सीरीज चा ह्यून-सू और उसके साथियों की दर्दनाक कहानी को बढ़ाती है। वो दुनिया में हर किसी के राक्षस में बदलने के बीच जिंदा रहने के लिए संघर्ष करते हैं।
सीरीज के सीजन 2 के चौंकाने वाले खुलासे के बाद, ह्यून-सू को ली यून-ह्युक के राक्षस बनने के दौरान आंतरिक लड़ाइयों का सामना करना पड़ता है। यह सीरीज 19 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us