MUMBAI. दुनिया भर में भारतीयों का दबदबा कायम है। दुनिया के 100 सबसे इंफ्लूएंशल लोगों की लिस्ट जारी हो गई है। खास बात इसमें ये है कि इस लिस्ट में 4 भारतीय शामिल है। इसमें एक्टर शाहरुख खान, फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली, लेखक सलमान रुश्दी और टीवी होस्ट व जज पद्मलक्ष्मी को जगह मिली है। बता दें, टाइम मैग्जीन ने दुनिया से 100 सबसे इंफ्लूएंशल लोगों की लिस्ट गुरुवार (13 अप्रैल) को जारी की है। वहीं उनकी इस उपलब्धि पर कई सेलेब्स ने ट्वीट कर बधाई दी है।
दुनिया के सबसे प्रभावशाली में ये भी शामिल
वहीं दुनिया के 100 सबसे इंफ्लूएंशल लोगों की लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, किंग चार्ल्स, सीरिया में जन्मे तैराक और एक्टिविस्ट सारा मर्दिनी और युसरा मर्दिनी के अलावा स्टार आइकॉन बेला हदीद, अरबपति सीईओ एलन मस्क, आइकॉनिक सिंगर व कलाकार बियॉन्स को भी जगह मिली है।
A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)
ये खबर भी पढ़िए...
दीपिका- आलिया ने की तारीफ
वहीं 100 टॉप इंफ्लूएंशल की लिस्ट में आने के बाद दीपिका पादुकोण ने शाहरुख के लिए ट्वीट कर उनकी तारीफ की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसे वह बहुत करीब से जानती हैं और जो उनकी खूब केयर करता है, उसके लिए सिर्फ 150 शब्दों में कुछ लिखना गलत होगा। शाहरुख हमेशा सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक माने जाएंगे। वहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी राजामौली की तारीफ में कुछ लिखा है। उन्होंने लिखा- भारत अलग-अलग संस्कृति वाला देश है, लेकिन राजामौली ने अपनी फिल्मों से लोगों को एकजुट किया है। सब जानते हैं कि राजामौली ने उन्हें क्या दिया है। वह जानते हैं कि किसी भी चीज को कैसे हिट कराना है। मैं उन्हें मास्टर स्टोरीटेलर यानी कहानीकार कहती हूं, क्योंकि वह कहानियों को सही दिशा देना जानते हैं।
A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)