UAE के राष्ट्रपति के निधन की वजह से 22वां IIFA टला, अब जुलाई में होगा आयोजन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
UAE के राष्ट्रपति के निधन की वजह से 22वां IIFA टला, अब जुलाई में होगा आयोजन

Mumbai.  यूएई (UAE) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नहयान (President Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan) के निधन की वजह से 22वां आईफा (iifa) का आयोजन टल गया है। पहले ये 20-21 मई को आयोजित होने वाला था। लेकिन अब ये इवेंट 14 से 16 जुलाई के बीच आयोजित होगा। 





40 दिन का किया शोक घोषित 





UAE के राष्ट्रपति  के निधन के बाद आईफा अवॉर्ड्स पोस्टपोन (postpone)हो गया हैं। आईफा ने इस इवेंट की नई डेट की घोषणा कर दी है। अब ये 14 से 16 जुलाई को होगा। शेख खलीफा बिन जायद अल नहयान के निधन की वजह से UAE में 40 दिन के शोक का ऐलान किया गया है। 





मोदी ने जताया दुख





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- हिज हाइनेस शेख खलीफा बिन जायद के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। वे एक महान और दूरदर्शी नेता थे। उनके नेतृत्व में भारत-यूएई संबंध समृद्ध हुए। उनकी आत्मा को शांति मिले।





ये करेंगे 22वां आईफा होस्ट 





22वां आईफा अवॉर्ड 14 से 16 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस आईफा को सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करने वाले हैं। 





ये सेलेब्स करेंगे परफॉर्म





22वां आईफा अवॉर्ड नाइट में कई सेलेब्स परफॉर्म करते नजर आएंगे। इसमें रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, वरुण धवन, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमारस और नोरा फतेही शामिल थे। इस सीजन के आईफा रॉक्स को होस्ट करण जौहर औरपरिणीति चोपड़ा करने वाले थे। 







ये एक्टर हैं यास आईलैंड के ब्रांड एंबेसडर





यास आईलैंड UAE की राजधानी अबू धाबी के पास है। जिस जगह पर एंटरटेनमेंट के कुछ खास स्थान बनाए गए हैं।  ये दुनिया में और कहीं नहीं हैं। यास आईलैंड अबू धाबी के ब्रांड एंबेसडर रणवीर सिंह है।





शेख खलीफा बिन जायद नाहयान





73 उम्र में हुआ निधन





शेख खलीफा बिन जायद नाहयान(President Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan)का 13मई शुक्रवार को लंबी बीमारी के चलते 73 साल की उम्र में डेथ हो गई। उनकी डेथ के बाद शेख मोहम्मद बिन जायद (Sheikh Mohamed bin Zayed)को UAE नया राष्ट्रपति बनाया गया है।



कार्तिक आर्यन सारा अली खान Postpone निधन UAE राष्ट्रपति IIFA President Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan Sheikh Mohamed bin यूएई शेख खलीफा बिन जायद अल नहयान आईफा