MUMBAI.बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan)आज यानी 12 अगस्त को अपना 27वां बर्थडे (Birthday)सेलिब्रेट कर रहीं हैं। एक्ट्रेस ने महज 16 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। सारा कम ही फिल्मों में नजर आईं है लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। सारा ने अपने 3 सालों के करियर में पांच फिल्मों में काम किया है। इसमें उनकी 3 फिल्में हिट साबित हुई, जबकि 2 फ्लॉप हुई।
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)
पटौदी परिवार में हुआ जन्म
सारा एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan)की बेटी हैं। उनका जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई में पटौदी परिवार (Pataudi Family) में हुआ। 2004 में सारा के माता-पिता का शादी के 13 साल बाद तलाक हो गया। उस समय सारा सिर्फ 9 साल की थी। इसके बाद सारा और उनके भाई को मां अमृता ने बड़ा किया।
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)
इस फिल्म से की करियर की शुरुआत
सारा ने फिल्म केदारनाथ (movie kedarnath)से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। केदारनाथ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इसके बाद वो सिम्बा में नजर आई। ये फिल्म भी 2018 में सिनेमाघरो में रिलीज हुई। इसके अलावा भी सारा कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। इसमें अतरंगी-रे, लव आज कल,कुली नंबर समेत कई अन्य फिल्मों शामिल है।
सारे के अपकमिंग प्रोजेक्ट
सारा जल्द ही आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल दिखाई देंगे। ये फिल्म महाभारत के योद्धा अश्वत्थामा पर आधरित होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म लुका छुपी 2 में भी नजर आएंगी।
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)
इन लोगों से जुड़ा था एक्ट्रेस का नाम
सारा की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। सारा ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। खबरें थी कि दोनों रिलेशनशिप में भी थे। इसके अलावा फिल्म लव आज कल के दौरान सारा की नजदीकियां कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से हो गई थीं। दोनों के इसके खूब चर्चे थे। लेकिन फिर ये दोनों भी अलग हो गए। वहीं सारा का नाम ईशान खट्टर, हर्षवर्धन कपूर और वीर पहाड़िया के साथ भी जुड़ चुका है।
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)