शहंशाह रिलीज के 35 साल बाद अमिताभ ने फैन को गिफ्ट की स्टील के तारों से बने बाजू वाली जैकेट, फिल्म ने पलट दिया था एक्टर का बुरा समय

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शहंशाह रिलीज के 35 साल बाद अमिताभ ने फैन को गिफ्ट की स्टील के तारों से बने बाजू वाली जैकेट, फिल्म ने पलट दिया था एक्टर का बुरा समय

MUMBAI. अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। फिल्म शहंशाह अमिताभ के करियर की यादगार फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म के रिलीज होने तक बिग बी का करियर डगमगाने लगा था। उनका स्टारडम खतरे में पड़ने लगा था। लेकिन, ये फिल्म जैसे ही 1988 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, वैसे ही बिग बी की किस्मत पलट गई। इस फिल्म के बाद बी बी बॉक्स ऑफिस पर राज करने लगे। शहंशाह में अमिताभ ने एक खास तरह की जैकेट पहनी थी, जिसकी एक बाजू स्टील के तारों से बनाई  गई थी। वहीं अब सालों बाद बिग बी ने ये जैकेट अपने एक दोस्त को गिफ्ट कर दी है। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। 



इस फिल्म के बाद राज करने लगे थे बिग बी



दरअसल तुर्की अललशिख नाम के एक शख्स ने फिल्म शहंशाह की कुछ फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-  दुनिया के बेहतरीन और दिग्गज कलाकारों में शामिल… आप सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक सम्मान की बात हैं। आपने मुझे जो गिफ्ट भेजा है। उसके लिए बहुत धन्यवाद। मेरे लिए ये बहुत ज्यादा मायने रखता है। वहीं बिग बी ने फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए- मेरे प्यारे और सबसे विचारशील दोस्त, ये मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है कि आपको स्टील आर्म वाली जैकेट का तोहफा मिल गया है,  जिसे मैंने अपनी फिल्म शहंशाह में पहना था। किसी दिन मैं आपको बताऊंगा कि मैंने इसे कैसे हासिल किया था। आपको मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार।




— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 20, 2023



ये खबर भी पढ़िए...   







फिल्म में एक्टर ने निभाया था विजय नाम का किरदार 



शहंशाह को टीनू आनंद ने डायरेक्ट किया था। सिनेमाघरों में फिल्म 12 फरवरी 1988 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ के अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि, प्राण, कादर खान और अमरीश पुरी नजर आए थे। शहंशाह में अमिताभ ने विजय कुमार श्रीवास्तव नाम का रोल प्ले किया था, जो दिन में घूसखोर और डरपोक पुलिस अफसर होता है, लेकिन रात में विजिलांटे बन जाता है और अपराधियों की खोज खबर लेने सड़कों पर निकलता है। 




— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 11, 2018


Shahenshah jacket Amitabh film Shahenshah बिग बी ने फैन को गिफ्ट की जैकेट बिग बी ने गिफ्ट की शहंशाह की जैकेट शहंशाह की जैकेट amitabh bachchan अमिताभ फिल्म शहंशाह Big B gifted jacket to a fan amitabh bachchan tweet Big B gifted Shahenshah jacket