रिलीज से पहले ''आदिपुरुष'' की बंपर कमाई, 400 करोड़ कमाए, बजट का बहुत बड़ा हिस्सा वसूल

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
रिलीज से पहले ''आदिपुरुष'' की बंपर कमाई, 400 करोड़ कमाए, बजट का बहुत बड़ा हिस्सा वसूल

MUMBAI. सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है। 16 जून 2023 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर और गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं। बहुत बड़े स्केल और बजट  के साथ बनी इस फिल्म से ट्रेड को भी जबरदस्त उम्मीद है। हाल ही में आदिपुरुष (Adipurush) की कमाई से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार फिल्म ने रिलीज से पहले ही 400 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। 500 करोड़ जैसे बड़े बजट में बनी 'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले ही 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। और अब कहा जा रहा है कि रिलीज से पहले ही अपने बजट का बहुत बड़ा हिस्सा रिकवर कर लिया है। 



ट्रेलर और गानों को जनता से मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स



डायरेक्टर ओम राउत ने जब यह घोषणा कि वो सिनेमा की आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके रामायण पर एक शानदार विजुअल्स वाली फिल्म बनाने वाले हैं। तभी से लोग ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योकि यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज हो रही है। रिपोर्ट की माने तो आदिपुरुष' के नए ट्रेलर और गानों को जनता से बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। जनता प्रभास और कृति सेनन को ओम राउत के ग्रैंड विजन के साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित है। फिल्म को लेकर उत्साह ऑडियंस में ही नहीं बल्कि फिल्म बिजनेस में भी अगली बड़ी पेशकश के तौर पर देखा जा रहा है।



रिलीज से पहले बजट का करीब 85% हिस्सा वसूल



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 500 करोड़ में बनी आदिपुरुष ने सिनेमाघरों में पहुंचने से ही पहले लागत का करीब 85% हिस्सा वसूल कर लिया है। बताया जा रहा है कि 'आदिपुरुष' के लिए सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स, डिजिटल राइट्स और बाकी राइट्स से ही मेकर्स को 247 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है। इसके अलावा दक्षिण भारत के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स से फिल्म को 185 करोड़ रुपए की मिनिमम गारंटी मिल चुकी है। इस हिसाब से फिल्म को 432 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है।



बहुत बड़े कलेक्शन की उम्मीद में 'आदिपुरुष'



फिल्म 'आदिपुरुष' के ओपनिंग वीकेंड में ही बंपर कमाई हो सकती है। फिल्म के गाने से मिली प्रसिद्धि से साफ है कि म्यूजिक राइट्स के लिए जितना भी पैसा खर्च किया गया है उससे बड़ा फायदा होने वाला है। इतनी बड़ी फिल्म को टीवी और ओटीटी प्लेटफार्म से भी बहुत फायदा मिलते दिख रहा है। साउथ के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स से मिली मिनिमम गारंटी के बाद फिल्म से बहुत बड़े कलेक्शन की उम्मीद है। अनुमान कहते हैं कि 'आदिपुरुष' किसी भी हाल में ओपनिंग वीकेंड में ही 'आदिपुरुष' से कम से कम 100 करोड़ की कमाई कर लेगी। पिछले साल आए टीजर आने के बाद छिड़े विवाद के बाद मेकर्स ने फिल्म पर बहुत काम किया है। नए ट्रेलर में एक्टर्स के एक्सप्रेशन, विजुअल्स पहले से कहीं बेहतर है। फिल्म को ऑडियंस ही नहीं, धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों से भी बहुत सपोर्ट मिलेगा। 

 


प्रभास और कृति सेनन 400 करोड़ के क्लब में एंट्री आदिपुरुष की कमाई Prabhas and Kriti Sanon entry in 400 crore club फिल्म आदिपुरुष film Adipurush Adipurush earnings