/sootr/media/post_banners/afaf26a4e494c5787f469c98b760bbc95decd06b5717e9c9757ec51dd5f010bf.png)
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया है कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर (Indian Film Personality of the Year) के अवॉर्ड से सम्मनित किया जाएगा। 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) का आयोजन 20-28 नवंबर के बीच गोवा में होगा।
हिंदी सिनेमा में दोनों का अहम योगदान
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हेमा मालिनी और प्रसून जोशी ने दशकों से हिंदी सिनेमा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। उनके काम ने कई जेनरेशन को एंटरटेन किया है। वहीं IFFI में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अमेरिकन फिल्म मेकर मार्टिन सकोर्सिस और हंगेरियन फिल्म मेकर स्टीफन सिजावे को दिया जाएगा।
OTT भी होगा शामिल
अनुराग ठाकुर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म भी भाग लेंगे। बता दें कि भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 52 वें संस्करण का आयोजन गोवा सरकार के सहयोग से सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा किया जा रहा है।