/sootr/media/media_files/2025/08/02/71st-national-film-awards-winners-2025-08-02-10-20-07.jpg)
Bollywood News: भारत सरकार ने शुक्रवार, 1 अगस्त को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं का ऑफिशियल ऐलान कर दिया। बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान, को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। शाहरुख को 35 साल के करियर में पहली बार ये सम्मान मिला है, तो खुशी का ठिकाना ही नहीं है।
शाहरुख के साथ-साथ, सबके दिल में जगह बनाने वाले विक्रांत मैसी को भी उनकी सुपरहिट फिल्म 12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया। वहीं, रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म में उन्होंने जो इमोशंस दिखाए थे, वो दिल को छू गए थे।
इस बार की बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब 12वीं फेल ने अपने नाम किया है, जिसने लाखों लोगों को इंस्पायर किया है। वहीं, करण जौहर की फैमली ड्रामा, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड मिला है। तो आइए जानते हैं विनर्स के लिस्ट।
कैसे चुने गए विनर्सआपको बता दें कि इस बार 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए फीचर फिल्मों में 332 नॉमिनेशन आए थे, जबकि नॉन-फीचर फिल्मों में 115 नॉमिनेशन मिले थे। इन अवॉर्ड्स के लिए उन फिल्मों को शामिल किया गया था जो 01 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच रिलीज हुई थीं। कई हफ्तों तक जूरी ने एक-एक फिल्म को बारीकी से परखा। फिर शुक्रवार, 1 अगस्त की शाम 4 बजे अपनी फाइनल रिपोर्ट केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन को सौंपी। इसके बाद शाम करीब 6 बजे दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया। इस पूरी जूरी के चेयरमैन थे मशहूर फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर, जिनकी खुद की फिल्में भी अक्सर अवॉर्ड जीतती हैं। |
इन फिल्मों ने भी मारी बाजी
सिर्फ बड़े अवॉर्ड्स ही नहीं, कई और फिल्मों और कलाकारों ने भी 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई है:
सैम बहादुर (Sam Bahadur) का जलवा:
- विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' को एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 3 अवॉर्ड मिले हैं। इसे बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट मेकअप और बेस्ट फिल्म प्रमोटिंग नेशनल, सोशल वैल्यूज जैसी कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बनी ये फिल्म नेशनल वैल्यूज को बहुत अच्छे से दिखाती है।
द केरल स्टोरी (The Kerala Story) और 'कटहल' (Kathal) का कमाल:
- द केरल स्टोरी को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला है। वहीं, OTT पर रिलीज हुई सान्या मल्होत्रा की कटहल को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है। यह दिखाता है कि सिर्फ बड़े बजट की फिल्में ही नहीं, अच्छी कहानी वाली फिल्में भी नेशनल अवॉर्ड जीत सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें...2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी Saiyaara, नए चेहरों ने मचाया तहलका
एनिमल (Animal) का साउंड मैजिक:
- रणबीर कपूर की धमाकेदार फिल्म 'एनिमल' को बेस्ट साउंड डिजाइन और एक स्पेशल मेंशन भी मिला है। फिल्म का म्यूजिक और साउंड वाकई जानदार था।
जवान और रॉकी और रानी के गाने भी हिट:
- जवान के पॉपुलर गाने चलेया के लिए शिल्पा राव को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर (Best Female Playback Singer) का अवॉर्ड मिला है और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने ढिंढोरा बाजे के लिए वैभवी मर्चेंट को बेस्ट कोरियोग्राफी (Best Choreography) का अवॉर्ड मिला है। ये गाने तो वैसे भी सबकी प्लेलिस्ट में थे, अब इन्हें नेशनल अवॉर्ड मिलने से इनकी चमक और बढ़ गई है।
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स विनर्स की पूरी लिस्ट
फीचर फिल्म के विनर्स:
- बेस्ट फीचर फिल्म: 12वीं फेल
- बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म: नाल 2 (मराठी)
- बेस्ट फीचर फिल्म प्रमोटिंग नेशनल, सोशल वैल्यूज: सैम बहादुर
- बेस्ट पॉपुलर फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
- बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर: आशीष बेंडे, आत्मपॅम्फ्लेट (मराठी)
- बेस्ट फिल्म (एनिमेशन, वीएफएक्स, कॉमिक): हनु-मान (तेलुगू)
- बेस्ट डायरेक्शन: सुदिप्तो सेन, द केरल स्टोरी
- बेस्ट एक्टर: शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
- बेस्ट एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
- बेस्ट एक्टर इन ए सपोर्टिंग रोल: विजय राघवन (पुक्कलम), सोमू भास्कर (पार्किंग)
- बेस्ट एक्ट्रेस इन ए सपोर्टिंग रोल: उर्वशी (उल्लुझुकु), जानकी बोडीवाला (वश)
- बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: सुकृति वेनी (गांधी कथा चेतु), कबीर खंडारे (जिप्सी), त्रिशा तोसार, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगपात (नाल 2)
- बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: पीवीएनएस रोहित, तेलुगू (बेबी)
- बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: चलेया (जवान), शिल्पा राव
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी: प्रशांतनु मोहपात्रा (द केरल स्टोरी)
- बेस्ट डायलॉग राइटर: दीपक किंगरानी (सिर्फ एक बंदा काफी है)
- बेस्ट साउंड डिजाइन (हिंदी): एनिमल (सचिन सुधाकरन, हरिहरन मुरलीधरन)
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: सैम बहादुर (सचिन लावलेकर, दिव्या गंभीर, निधि गंभीर)
- बेस्ट मेकअप: सैम बहादुर (श्रीकांत देसाई)
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन बैकग्राउंड स्कोर: हर्षवर्धन रामेश्वर (एनिमल)
- बेस्ट कोरियोग्राफी: ढिंढोरा बाजे, वैभवी मर्चेंट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
- बेस्ट हिंदी फिल्म: कटहल
- बेस्ट स्पेशल मेंशन फीचर फिल्म: एनिमल (री रिकॉर्डिंग मिक्सर, एमआर राजाकृष्णन)
- बेस्ट ताई फाके फीचर फिल्म: पाई तांग... स्टेप ऑफ होप
ये खबर भी पढ़ें...इस हफ्ते OTT and Theater पर आ रहा मनोरंजन का तगड़ा डोज, ये फिल्में और सीरीज हो रही रिलीज
नॉन-फीचर फिल्म के विनर्स:
- बेस्ट म्यूजिक नॉन-फीचर फिल्म अवॉर्ड: द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)
- बेस्ट एडिटिंग नॉन-फीचर फिल्म अवॉर्ड: नीलाद्री रॉय, मूविंग फोकस (इंग्लिश)
- बेस्ट वॉइस ओवर इन नॉन-फीचर फिल्म: हरिकृष्ण एस (द सैके्रड जैक: एक्सप्लोरिंग द ट्री विशेज)
- बेस्ट साउंड डिजाइन नॉन-फीचर फिल्म अवॉर्ड: शुभअरुण सेनगुप्ता, धुंधगिरी के फूल (हिंदी)
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी नॉन-फीचर फिल्म अवॉर्ड: लिटिल विंग्स (तमिल)
- बेस्ट डायरेक्टर नॉन-फीचर फिल्म अवॉर्ड: पीयूष ठाकुर, द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)
- बेस्ट शॉर्ट फिल्म नॉन-फीचर फिल्म अवॉर्ड: गिद्ध द स्कैवेंजर (हिंदी)
- बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म प्रमोटिंग सोशल वैल्यूज अवॉर्ड: द साइलेंट एपिडेमिक (हिंदी)
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवॉर्ड: गॉड वल्चर एंड ह्यूमन (इंग्लिश)
- बेस्ट आर्ट्स/कल्चर नॉन-फीचर फिल्म अवॉर्ड: टाइमलेस तमिलनाडु (इंग्लिश)
- बेस्ट बायोग्राफिकल/हिस्टोरिकल रिकंस्ट्रक्शन: मो बाउ, मो गांव (सुभाष साहू)
- बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर (नॉन-फीचर): माउ: द स्पिरिट ऑफ ड्रीम ऑफ चेरॉ (मिजो)
- बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म अवॉर्ड: द फ्लावरिंग मैन (हिंदी)
Thank you for honouring me with the National Award. Thanks to the jury, the I&B ministry… Iss samman ke liye Bharat Sarkar ka dhanyawaad. Overwhelmed with the love showered upon me. Half a hug to everyone today…. pic.twitter.com/PDiAG9uuzo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 1, 2025
शाहरुख और विक्रांत ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और सबके चहेते विक्रांत मैसी ने इस बार 71वें नेशनल अवॉर्ड्स में धूम मचा दी है। दोनों को ही ये बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड पहली बार मिला है।
शाहरुख खान को ये अवॉर्ड उनकी ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान' के लिए मिला है। इस फिल्म में किंग खान डबल रोल में दिखे थे और उन्होंने क्या एक्शन दिखाया था।
वहीं, दूसरी तरफ, विक्रांत मैसी को उनकी इंस्पायरिंग फिल्म '12th फेल' (12th फेल बेस्ट) फिल्म के लिए ये सम्मान मिला। ये फिल्म IPS ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी IRS ऑफिसर श्रद्धा जोशी की सच्ची कहानी पर बनी थी।
विक्रांत ने इतनी दमदार एक्टिंग की कि वो सीधे दर्शकों के दिल में उतर गए। अवॉर्ड्स का ऐलान होने से पहले, '12वीं फेल' के एक्टर विक्रांत मैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें...एक फिल्म के लिए इतने रुपए चार्ज करते हैं Actor Sonu Sood
रानी मुखर्जी भी बनीं नेशनल अवॉर्ड क्वीन
रानी मुखर्जी को उनके 30 साल के शानदार करियर में ये उनका पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड है। रानी को पहली बार ये सबसे बड़ा सम्मान मिला है। उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' एक सच्ची घटना पर आधारित लीगल ड्रामा थी। ये फिल्म सॉफ्टवेयर इंजीनियर सागरिका चक्रवर्ती की असल जिंदगी की कहानी 'द जर्नी ऑफ ए मदर' से इंस्पायर थी।
फिल्म में रानी ने सागरिका का किरदार निभाया था और उनकी एक्टिंग ने सबको रुला दिया था। आशिमा छिब्बर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था और उन्होंने रानी से बेहतरीन काम निकलवाया।
अवॉर्ड जीतने के बाद रानी मुखर्जी की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने इमोशनल होकर कहा, "'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए मेरे करियर का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। 30 साल बाद ये सम्मान मिलना किसी सपने के सच होने जैसा है।"
पिछली बार कौन था नेशनल अवॉर्ड का बादशाह
पिछले साल, यानी 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में भी कई बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया था:
- ऋषभ शेट्टी को फिल्म 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था।
- नित्या मेनन और मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था।
- मिथुन चक्रवर्ती को सबसे प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया था।
- प्रशांत नील की धमाकेदार फिल्म KGF ने दो कैटेगरी में अवॉर्ड जीते थे।
- मनोज बाजपेयी को 'गुलमोहर' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला।
- रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' के लिए प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्डमिला था।
- बेस्ट फीचर फिल्म मलयालम की 'अट्टम' चुनी गई थी, जबकि 'गुलमोहर' को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का खिताब मिला था।
- सूरज बड़जात्या को 'ऊंचाई' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
बॉलीवुड अपडेट | 12th फेल बेस्ट फिल्म | latest bollywood news